वन विभाग का कहना है कि लल्लन खान पहले भी वन्यजीवों की अवैध तस्करी में लिप्त पाया गया था। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद लल्लन के सील किए गए मकान की तलाशी ली जाएगी ताकि इस मामले से जुड़े साक्ष्य मिल सकें। बताया जा रहा है कि मलिहाबाद पुलिस ने ख्वाजा गौस को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मृत बारहसिंगा के साथ तस्वीर वायरल : तिहरे हत्याकांड के आरोपी लल्लन खान और भतीजे पर मामला दर्ज
Oct 02, 2024 10:21
Oct 02, 2024 10:21
लल्लन खान के सील मकान की ली जाएगी तलाशी
वन विभाग का कहना है कि लल्लन खान पहले भी वन्यजीवों की अवैध तस्करी में लिप्त पाया गया था। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद लल्लन के सील किए गए मकान की तलाशी ली जाएगी ताकि इस मामले से जुड़े साक्ष्य मिल सकें। बताया जा रहा है कि मलिहाबाद पुलिस ने ख्वाजा गौस को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर उसने तस्वीर करीब दस साल पुरानी बताई, जो लल्लन खान के लखनऊ स्थित घर की है।
लल्लन के खिलाफ पैरवी कर रहा भतीजा, लगाए ये आरोप
ख्वाजा गौस खान के मुताबिक वह लल्लन के खिलाफ मुकदमे में पैरवी कर रहा है। इसलिए मुख्य आरोपी ने उनकी तस्वीर एडिट कर वायरल की है, जिससे वह मामले में फंस जाए। उसने बताया कि लल्लन खान अक्सर शिकार किया करता था और शिकार किए गए जानवरों को अपने घर लाया करता था। तिहरे हत्याकांड के बाद उसका लल्लन खान से संपर्क बंद हो गया था।
मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है लल्लन खान
दरअसल महिलाबाद में इस वर्ष फरवरी में जमीन विवाद में लल्लन खान ने बेटे फराज के साथ मिलकर फरीद खान की पत्नी फरहीन, बेटे हंजला और चचेरे भाई ताल की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। फरहीन ख्वाजा गौस खान की मामी हैं। इस वजह से वह मामले में लल्लन खान के खिलाफ पैरवी कर रहा है। इसके बाद से दोनों पक्ष आमने सामने हैं।
लल्लन खान का इलाके में आतंक
इलाके में लल्लन और उसके परिवार का आतंक इस हद तक रहा कि कोई भी उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता था। लल्लन का क्राइम की दुनिया में पुराना नाता रहा है। 80 के दशक में लखनऊ के काकोरी इलाके में उसकी काफी दबंगई थी, और उस पर 24 से अधिक केस दर्ज थे। लल्लन को 'गब्बर खान' के नाम से जाना जाता था, और उसके पास अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा था।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें