पीएम विश्वकर्मा योजना : यूपी में 23 लाख से ज्यादा कारीगरों ने टेलर ट्रेड में किया आवेदन, जल्द शुरू होगा नामांकन

यूपी में 23 लाख से ज्यादा कारीगरों ने टेलर ट्रेड में किया आवेदन, जल्द शुरू होगा नामांकन
UPT | यूपी में 23 लाख से ज्यादा कारीगरों ने टेलर ट्रेड में कियाआवेदन

Aug 25, 2024 17:18

पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से सरकार गरीबों और वंचितों के जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना प्रदेश में गंभीरता से संचालित हो रही है। मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य है,जहां सर्वाधिक लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।

Aug 25, 2024 17:18

Lucknow News : प्रदेश में पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से सरकार गरीबों और वंचितों के जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना प्रदेश में गंभीरता से संचालित हो रही है। मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य है,जहां सर्वाधिक लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। यूपी में 28 लाख से ज्यादा लोगों ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन किया है, जिसमें सर्वाधिक 23 लाख से ज्यादा आवेदन टेलर (दर्जी) ट्रेड में आए हैं। सरकार सभी ट्रेड में आए आवेदनों का त्रिस्तरीय सत्यापन करके इनका नामांकन सुनिश्चित करेगी। इसके बाद इन्हें आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण और लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।  

सत्यापन कर नामांकन सुनिश्चित करेगी सरकार 
विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से यूपी में कुल 28 लाख 42 हजार 247 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें सर्वाधिक 23 लाख 53 हजार 792 आवेदन दर्जी ट्रेड में हुए हैं,जबकि राजमिस्त्री के लिए 1 लाख 33 हजार 347 आवेदन प्राप्त हुए, बढ़ई के लिए 99027, लोहार के लिए 41 हजार 773 आवेदन,नाई ट्रेड के लिए 40 हजार 848 आवेदन, हैमर एवं टूल किट मेकर ट्रेड के लिए 25 हजार 590 आवेदन प्राप्त हुए, धोबी ट्रेड में 24 हजार 294 आवेदन, कुम्हार के लिए 23 हजार 059 आवेदन,मालाकार के लिए 22 हजार 619 आवेदन प्राप्त हुए,परंपरागत खिलौना बनाने वाले ट्रेड में 19 हजार 130 आवेदन प्राप्त हुए, चटाई और बास्केट बनाने वाले ट्रेड में 16 हजार 067 और सुनार ट्रेड के लिए 12 हजार 733 आवेदन प्राप्त हुए है। इसके साथ ही विश्वकर्मा पोर्टल पर मूर्तिकार ट्रेड में 9 हजार 517,मछली जाला बनने वाले 8 हजार 563 आवेदन,चमड़े का काम करने वाले 7 हजार 689 आवेदन,ताला बनाने वाले 3 हजार 594,आर्मरर ट्रेड के लिए 3 हजार 387 और बोट बनाने वाले 2 हजार 777 ट्रेड में भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

कारीगरों को होंगे कई लाभ 
पीएम विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के सापेक्ष त्रिस्तरीय सत्यापन का कार्य जारी है। सत्यापन के साथ ही इन सभी कारीगरों के नामांकन की प्रक्रिया संचालित हो रही है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड के साथ स्किल अपग्रेडेशन, टूलकिट इंसेंटिव, क्रेडिट सपोर्ट समेत डिजिटल ट्रांजेक्शन पर इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट जैसे लाभ मिलेंगे।

Also Read

हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

19 Sep 2024 09:08 PM

लखनऊ Lucknow News : हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

राजधानी के हुसैनाबाद में बनाये जा रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज-गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। और पढ़ें