गोमतीनगर में हुड़दंग मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा : अब तक 16 गिरफ्तार, सीएम योगी ने दिखाए तेवर

 अब तक 16 गिरफ्तार, सीएम योगी ने दिखाए तेवर
UPT | गोमतीनगर में अभद्रता मामले में गिरफ्तार अभियुक्त

Aug 02, 2024 02:50

इस प्रकरण को लेकर गुरुवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर खिलवाड़ करने की किसी को जरूरत नहीं होगी। गोमतीनगर की घटना में भी हम लोगों ने जवाबदेही तय की है।

Aug 02, 2024 02:50

Lucknow News : गोमतीनगर में ताज होटल के पास अंडरपास पर जलभराव के दौरान बुधवार को वाहन चालकों और महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले में अराजक तत्वों की धड़पकड़ जारी है। पुलिस ने गुरुवार रात तक कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन यादव, सुनील कुमार, मो.अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन और अभिषेक साहू हैं। पुलिस ने आरोपियों से छह मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक सीटीवी फुटेज, गाड़ी नंबर के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के मुताबिक मामले में शामिल हर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सीएम योगी ने गोमतीनगर में दिखाए कड़े तेवर
इस प्रकरण को लेकर गुरुवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर खिलवाड़ करने की किसी को जरूरत नहीं होगी। गोमतीनगर की घटना में भी हम लोगों ने जवाबदेही तय की है। उसके अपराधियों की सूची भी मेरे पास आई है। उन्होंने गिरफ्तार किए गए अपराधियों का तंज लहजे में नाम लेते हुए कहा कि यह सद्भावना वाले लोग हैं। अब इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी, चिंता मत करो। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। हमने इस बात को पहले दिन कहा है कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा। हम लोगों ने इस बारे में स्पष्ट किया है एक-एक बहन, बेटी को आश्वस्त किया है।

सीएम योगी की नाराजगी के बाद अफसरों पर गिरी गाज
इससे पहले इस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गहरी नाराजगी जताने के बाद  आलाधिकारी हरकत में आए। लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया। इसके साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय,समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं सभी आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। 

Also Read

पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

30 Oct 2024 06:52 PM

लखनऊ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है।  और पढ़ें