यूपी उपचुनाव : भाजपा ने 1090 चौराहे पर लगाया एक और पोस्टर, लिखा- बटेंगे तो कटेंगे इतिहास से मिली सीख

भाजपा ने 1090 चौराहे पर लगाया एक और पोस्टर, लिखा- बटेंगे तो कटेंगे इतिहास से मिली सीख
UPT | भाजपा ने 1090 चौराहे पर लगाया एक और पोस्टर।

Nov 19, 2024 12:23

1090 चौराहे पर एक और पोस्टर लगाया गया है। इसमें 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे से देश के इतिहास को जोड़ा गया है। इस पोस्टर को भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने लगवाया है।

Nov 19, 2024 12:23

Lucknow News : सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सपा और भाजपा के बीच वार-पलटवार जारी है। दोनों ओर से रोज नए नारे गढ़े जा रहे हैं। इस कड़ी में 1090 चौराहे पर एक और पोस्टर लगाया गया है। इसमें 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे से देश के इतिहास को जोड़ा गया है। इस पोस्टर को भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने लगवाया है। 

पोस्टर में देश के ​इतिहास का जिक्र
यूपी में विधानसभा उपचुनाव के मतदान से एक दिन पहले लगाए गए इस पोस्टर से सियासी पारा बेहद हाई हो गया है। पोस्टर में भारत के नक्शे को दिखाने के साथ-साथ पड़ोसी देश कैसे अलग होते गए, इस बात को दर्शाया गया। इसमें लिखा है बटेंगे तो कटेंगे केवल चुनावी नारा नहीं है। ये भारत के इतिहास से मिली हुई सीख है। जब-जब हम जातिवाद, भाषावाद, पुरातनवाद, सम्प्रदायवाद में बटे तब-तब हम कटे और हमारा देश बटा। पर अब हम न बटेंगे, न कटेंगे क्योंकि अब अड़ेंगे हम लड़ेंगे हम बढ़ेंगे।



सपा-भाजपा के बीच पोस्टर वार जारी
यूपी में सपा-भाजपा के बीच जारी पोस्टर वार में रोजाना नए नारे दिए जा रहे हैं। आए दिन सपा-भाजपा दफ्तर के पास और अन्य जगहों पर दोनों पार्टियों के तमाम नेता नए-नए पोस्टर लगाकर एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। ताकि उनके पोस्टर के जरिए उनका नाम भी सुर्खियों में आ सके। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम छह बजे थम गया था। इन सभी सीटों पर बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर हो आयेंगे।

Also Read

यूपी में टैक्स फ्री होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'? सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अभिनेता विक्रांत मैसी

19 Nov 2024 03:57 PM

लखनऊ The Sabarmati Report : यूपी में टैक्स फ्री होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'? सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले अभिनेता विक्रांत मैसी

'द साबरमती रिपोर्ट' एक सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है जो 2002 में गुजरात के गोधरा कांड पर केंद्रित है। इस कांड में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी और इसके परिणामस्वरूप देशभर में हिंसा की लहर फैल गई। और पढ़ें