रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर यात्रियों पानी डालने के मामले में कार्रवाई की गई है। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालना पड़ा महंगा, डीआरएम ने एजेंसी पर लगाया जुर्माना
Jan 02, 2025 17:56
Jan 02, 2025 17:56
क्या बोले डीआरएम
चारबाग स्टेशन पर सफाई कर्मियों के यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो पांच दिन पहले शनिवार को सोशल इंटरनेट मीडिया एक्स पर सामने आया था। राजू यादव नाम के शख्स ने डीआरएम को वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सफाई कर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे थे। सोने वालों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। कंपकपाती ठंड में अचानक ठंडा पानी पड़ने से वह सहम गए थे। डीआरएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जांच में सफाई कर्मी दोषी पाए गए। डीआरएम ने बताया कि सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रेलवे प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की जिम्मेदारी है।
यात्रियों से प्लेटफार्म पर न सोने की अपील
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर सफाई कर्मियों द्वारा पानी डालने का वीडियो सामने आया था। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई थी। इसके चलते सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिससे भविष्य में इस तरह की हरकत किसी कर्मचारी की तरफ से न की जाए। साथ ही यात्रियों से अपील की कि वह प्लेटफॉर्म पर सोएं नहीं। प्लेटफॉर्म पर यात्री बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें