Lucknow News : जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट अब महंगा, एलडीए ने लगाया जीएसटी सहित 17 हजार का शुल्क

जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट अब महंगा, एलडीए ने लगाया जीएसटी सहित 17 हजार का शुल्क
UPT | जनेश्वर मिश्र पार्क।

Nov 06, 2024 14:02

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इस पार्क में प्री-वेडिंग शूट के लिए नई दरें निर्धारित कर दी हैं। अब प्री-वेडिंग शूट के लिए 17 हजार रुपये का शुल्क देना होगा, साथ ही जीएसटी अलग से चुकाना होगा।

Nov 06, 2024 14:02

Lucknow News : राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग फोटो शूट कराना पहले से महंगा पड़ेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इस पार्क में प्री-वेडिंग शूट के लिए नई दरें निर्धारित कर दी हैं। अब प्री-वेडिंग शूट के लिए 17 हजार रुपये का शुल्क देना होगा, साथ ही जीएसटी अलग से चुकाना होगा। इससे पहले, प्री-वेडिंग शूट का शुल्क प्रति फोटो 300 रुपये था।

पार्क प्री-वेडिंग शूट के लिए पहली पसंद 
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की स्वीकृति के बाद यह नई दरें लागू कर दी गई हैं। राजधानी में हरियाली और मनोहारी दृश्य के कारण जनेश्वर मिश्र पार्क प्री-वेडिंग शूट के लिए पहली पसंद बन गया है। पार्क में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रोफेशनल फोटोग्राफर अलग-अलग स्थानों पर फोटो शूट के लिए आते हैं। इस बढ़ती मांग के कारण शुल्क में वृद्धि की गई है।



शुल्क चुकाने के बाद शूट की इजाजत
एलडीए के उद्यान अधिकारी एसके भारती ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग फोटो शूट का चलन काफी बढ़ रहा है। ऐसे में एलडीए ने यह कदम उठाया है ताकि पार्क के संसाधनों का सही तरीके से उपयोग हो सके। अब पार्क में प्री-वेडिंग शूट के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा, और निर्धारित शुल्क चुकाने के बाद ही फोटो शूट की इजाजत दी जाएगी।

शूट के लिए लेनी होगी अनुमति 
हरियाली और मनमोहक स्थानों के कारण जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में प्री-वेडिंग शूट के लिए पहली पसंद बन गया है। पेशेवर फोटोग्राफर यहां कपल्स के लिए लोकेशन सेट कर फोटो शूट करते हैं। बढ़ते क्रेज को देखते हुए एलडीए ने यह फैसला लिया है ताकि पार्क में शूटिंग गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके। अधिकारी एसके भारती ने बताया कि अब कई लोग सिर्फ प्रवेश टिकट लेकर पार्क में शूट कर लेते थे। लेकिन नई दरें लागू होने के बाद एलडीए से अनुमति लेना और निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।

Also Read

प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जहरीली हुई शहर की हवा, केजीएमयू ओपीडी में बढ़ रही सांस के मरीजों की संख्या

6 Nov 2024 03:37 PM

लखनऊ Lucknow News : प्रदूषण के बढ़ते स्तर से जहरीली हुई शहर की हवा, केजीएमयू ओपीडी में बढ़ रही सांस के मरीजों की संख्या

केजीएमयू के पल्मोनरी विभाग के हेड डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि शहर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है। जिससे सांस के मरीजों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि खुले में सुबह की सैर करने वाले लोगों को भी अब सांस से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। और पढ़ें