यूपी के सरकारी कार्यालयों में अब प्राइवेट कर्मचारी काम नहीं कर पाएंगे। शासन ने सरकारी कर्मचारियों के द्वारा रखे गए प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया है।
UP News : यूपी के सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारी नहीं करेंगे काम
Aug 08, 2024 15:08
Aug 08, 2024 15:08
- सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारियों को रखने पर रोक
- शिकायतें मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
सीएम ऑफिस से निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारियों के किसी भी तरह का कार्य करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी राजस्व कार्यालय और थानों में प्राइवेट कर्मचारियों को कतई ना रखा जाए। ऐसी शिकायतें संज्ञान में आने पर उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा। अगर कोई भी प्राइवेट कर्मचारी किसी भी एसडीएम की गाड़ी या थानों में तैनात पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अवैध वसूली के खेल को बंद करने के लिए सीएम ऑफिस से निर्देश जारी किए हैं। इससे सरकारी कार्यालयों की स्थिति में सुधार होगा।
Also Read
15 Jan 2025 02:28 PM
लखनऊ को अधिक हरियाली और शहरी विकास की नई दिशा में ले जाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पांच केडी रोड के सामने बन रहे पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया। यह पार्क नौ सौ मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और इसे 'ग्रीन कॉरिडोर' के तौर पर तैयार किया जाएगा। और पढ़ें