योगी सरकार धान की तरह ही ज्वार खरीद भी खूब कर रही है। इसी कड़ी में ज्वार खरीद में अब तक 88.75 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। 3503 किसानों से 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हो चुकी है।
यूपी के इन जिलों में एमएसपी रेट पर ज्वार-बाजरा की खरीद जारी : किसानों को 52.13 करोड़ से अधिक भुगतान
Nov 28, 2024 18:03
Nov 28, 2024 18:03
यूपी में 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की हो चुकी खरीद
वर्ष 2024-25 के लिए ज्वार खरीद चल रही है। इस वर्ष 20 हजार मीट्रिक टन खऱीदारी का लक्ष्य है। लक्ष्य के सापेक्ष 88.75 फीसदी क्रय कर लिया गया है। अब तक (28 नवंबर) 3503 किसानों से 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हो चुकी है। इस एवज में सरकार ने 52.13 करोड़ रुपये से अधिक भुगतान कर दिया है। पिछले वर्ष (2023-24) तक इस अवधि में 22 जनपदों में 5904.55 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 11,844.7 मीट्रिक टन से अधिक की खरीद की जा चुकी है।
बाजरा किसानों को 103.90 करोड़ से अधिक भुगतान
यूपी सरकार की देखरेख में बाजरा खरीद भी तेजी से चल रही है। अब तक 248 क्रय केंद्रों से खऱीद की जा चुकी है। प्रदेश के 8031 किसानों से 42732. 65 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई है। इस एवज में बाजरा किसानों को 103 करोड़.90 लाख रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया गया है। बाजरा खरीद भी निरंतर जारी है।
सरकार ने बढ़ाया है न्यूनतम समर्थन मूल्य
श्रीअन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है। ज्वार मालदांडी का 3421 रुपये, ज्वार (हाईब्रिड) का 3371 रुपये, बाजरा का न्यूतनम समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
इन जिलों में हो रही बाजरा खरीद
बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मीरजापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर।
ज्वार खरीद वाले जनपद
बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में ज्वार की खरीद हो रही है।
Also Read
28 Nov 2024 07:45 PM
बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव मनोज सिंह ने अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और उसके बाद संस्कृत शोध संस्थान द्वारा आयोजित अतुच्य स्तरीय बौद्धिक सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। और पढ़ें