केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के तहत मुस्लिम समुदाय से राय ली जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को बुलाकी अड्डा स्थित शाही जामा मस्जिद में नमाजियों ने क्यूआर कोड को स्कैन करके विरोध दर्ज कराया।
शाही मस्जिद में वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध : नमाजियों ने QR कोड स्कैन करके जेपीसी को भेजी राय
Sep 13, 2024 16:07
Sep 13, 2024 16:07
विधेयक में छीनी गईं वक्फ बोर्ड की शक्तियां
मौलानाओं ने कहा कि मस्जिद में आए नमाजियों को जुमा की नमाज के दौरान खुतबा (नमाज के बीच दिए जाने वाला भाषण) में
वक्फ संशोधन विधेयक के संबंध में बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में वक्फ बोर्ड के शक्तियों को कम किया गया है। जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। क्यूआर कोड के जरिए मुस्लिम समुदाय अपनी राय जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) को भेज रहा है। बड़े पैमाने पर मुस्लिम समुदाय के लोग इस पर अमल कर रहे हैं।
विधेयक वक्फ को बर्बाद करने की पहल
मस्जिद में नमाज पढ़ने आए इकबाल ने कहा कि वक्फ इस्लाम का एक अहम कार्य है। सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक इसकी सूरत को पूरी तरह बदल देगा। विधेयक वक्फ को बर्बाद करने की पहल है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को शासन या सरकार के अधीन लाकर कब्जे में नहीं लिया जा सकता। उस पर अल्लाह का अधिकार होता है। इसलिए इसका विरोध किया जाना जरूरी है।
Also Read
23 Nov 2024 07:00 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। और पढ़ें