कार्यक्रम के दौरान सदर विधायिका अदिति सिंह ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ मिलकर नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। सदर विधायिका ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है।
Raebareli News : रायबरेली में 120 जोड़ों ने शुरू किए वैवाहिक जीवन की शुरुआत, विधायक ने दी बधाई
Mar 12, 2024 00:24
Mar 12, 2024 00:24
जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में अमावा के 3, हरचंदपुर के 2, राही के 4, नगर पंचायत रायबरेली का 1, सतांव के 5, डलमऊ के 8, दिनशाह गौरा के 5, बछरावां के 17, महाराजगंज के 9, शिवगढ़ के 11, नगर पंचायत महाराजगंज का 1, नगर पंचायत शिवगढ़ के 3, खीरो का 1, जगतपुर के 2, रोहनिया के 3, डीह के 15, सलोन के 15, छतोह के 9, नगर पंचायत परशदेपुर के 2 नगर पंचायत सलोन के 2 जोड़े शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान सदर विधायिका अदिति सिंह ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ मिलकर नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री व विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। सदर विधायिका ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी गण तथा नव जोड़े उपस्थित रहे।
Also Read
29 Nov 2024 01:33 AM
हरदोई में सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के उल्लंघन को लेकर एक अधीक्षण अभियंता, दो अधिशासी अभियंता समेत 16 अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। और पढ़ें