थाना भदोखर क्षेत्र के एकछनिया गांव में 60 वर्षीय किसान की हत्या का पुलिस ने 5 घंटे में खुलासा कर दिया। एडिशनल एसपी ने बताया कि किसान की हत्या उसके बेटे ने की, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
महाकुंभ में स्नान के बाद किया पिता का कत्ल : सूरत से आया आरोपी पुत्र, जानें हत्या में प्रयुक्त हथियार का क्या हुआ
Jan 16, 2025 19:39
Jan 16, 2025 19:39
पिता से रहता था गुस्सा
एडिशनल एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि बताया कि कल्लू यादव के तीन भाइयों की मौत हो चुकी है। उसमें से एक विधवा भाभी को सुरेंद्र का पिता कल्लू यादव अपनी पूरी कमाई का सारा पैसा देते थे और उसी का ख्याल रखते थे, जबकि उसके भाई धर्मेंद्र व मां शिवकली का ख्याल नहीं रखते थे। इसी बात से वह परेशान होकर उसने क्रोध में आकर अपने पिता कल्लू यादव की हत्या कर दी।
बाबूगंज से 150 रुपये में लोहे का औजार खरीदा
सुरेंद्र सूरत में एक फैक्ट्री में काम करता है वहां से वह घटना से दो दिन पहले आया था। इसके बाद उसने महाकुंभ में जाकर स्नान किया और वहां से रायबरेली आते समय रास्ते में पड़ने वाले बाबूगंज से 150 रुपये में लोहे का औजार खरीदा। इसी औजार से उसने अपने घर में सो रहे पिता के सिर पर वार किया और उसे उसी हालत में छोड़कर लखनऊ से उन्नाव की तरफ भगा था। उसने परिवार को सूचना भी दी कि वह सूरत में है।
वृद्ध किसान का शव मिलने पर मौके पर फॉरेंसिक व थाना भदोखर टीम पहुंची
थाना भदोखर क्षेत्र के एकछनिया गांव में एक वृद्ध किसान मृत अवस्था में मिला था। मौके पर फॉरेंसिक व थाना भदोखर टीम पहुंची थी। उनके माथे पर चोट का निशान था। उनके जैकेट से भी 30 हजार मिले थे तब हमें यही लगा कि यह घटना पैसे के लिए नहीं बल्कि पारिवारिक कारणों से हुई थी। उन्होंने बताया कि जब हमने तहकीकात शुरू की तो मालूम चला कि इसने गांव के किसी व्यक्ति से कहा था कि वह अपने पिता से तंग आ चुका है वह जल्द ही उन्हें निपटा देगा। हम लोग इसी थ्योरी पर काम करने लगे। इसमें अपने परिवार जनों से कहा कि वह सूरत में है जबकि इसकी लोकेशन लखनऊ व उन्नाव में मिल रही थी। इस बात से हमें इसी पर शक हो गया। पुलिस ने इसका पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े : संतों की सरकार भंग : प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा ऐलान, अखाड़ों में पंचायती व्यवस्था लागू, आगे अब ये होगा...
Also Read
17 Jan 2025 01:00 AM
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 31 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में नगर विकास... और पढ़ें