रायबरेली के सांसद राहुल गांधी द्वारा अर्जुन पासी हत्याकांड के मामले में सीएम योगी को पत्र लिखने के बाद शासन की तरफ से कार्रवाई की गई है
Raebareli News : राहुल गांधी के पत्र के बाद अर्जुन पासी हत्याकांड की जांच उन्नाव पुलिस को सौंपी, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
Sep 01, 2024 02:07
Sep 01, 2024 02:07
उन्नाव पुलिस को सौंपी गई आगे की जांच
इस मामले में रायबरेली पुलिस द्वारा अभी तक जो भी कार्यवाही की गई है उसे कार्यवाही के प्रपत्रों को एकत्र कर शासन के निर्देशानुसार उन्नाव पुलिस को सौंपा जाएगा। बता दें कि अर्जुन पासी हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध कर दिया है और सातवें मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी विशाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिसको लेकर कई दलित राजनीतिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन व राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम किया था। तो वहीं राजनीतिक पार्टियों के डेलिगेशन ने परिजनों से मुलाकात करते हुए पूरे मामले की जांच कर अपने पार्टी के मुखिया को भी सौंपने का काम किया था।
सांसद राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर उनको अस्वस्थ भी किया था। जिसके चलते 26 अगस्त 2024 को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर विशाल सिंह की गिरफ्तारी करने को लेकर अनुरोध भी किया था साथ में पत्र में की जा रही कार्रवाई को अवगत कराने की बात भी कही गई थी।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें