Raebareli News : राजेन्द्र नगर के कोचिंग हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, की जा रही जांच

राजेन्द्र नगर के कोचिंग हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, की जा रही जांच
UPT | जांच करते प्रशासन के अधिकारी

Aug 01, 2024 18:56

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद हरकत में आए प्रदेश सरकार के निर्देश पर रायबरेली जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। डीएम हर्षिता माथुर ने...

Aug 01, 2024 18:56

Raebareli News : दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद हरकत में आए प्रदेश सरकार के निर्देश पर रायबरेली जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। डीएम हर्षिता माथुर ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण और मजिस्ट्रेट की टीमें बना कर बेसमेंट में संचालित हो रही कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी की जांच कराई जा रही है। 

कई जगह की छापेमारी
रायबरेली के गुरूवार को सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने कई जगह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को कई कोचिंग सेंटर बन्द मिले, जहां से टीम बैरंग लौट आई। छापेमारी के दौरान एक लाइब्रेरी बेसमेंट में संचालित मिली। जिस पर कार्रवाई किये जाने की बात की जा रही है। 

रायबरेली विकास प्राधिकरण भी कर रहा जांच 
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों की चेकिंग के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिले में जहां कहीं भी बेसमेंट में कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं। वहां सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों की मदद से चेकिंग की जा रही है। जांचा जा रहा है कि यहां पर जो बेसमेंट बनाए गए हैं, उनका मानकों के अनुरूप संचालन हो रहा है या नहीं। इसमें रायबरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से भी जांच की जा रही है।

Also Read

पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

30 Oct 2024 06:52 PM

लखनऊ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है।  और पढ़ें