अमेठी हत्याकांड : भानु ने कहा- पुलिस की थ्यौरी गलत, बहन का नहीं था प्रेम संबंध...

भानु ने कहा- पुलिस की थ्यौरी गलत, बहन का नहीं था प्रेम संबंध...
UPT | मीडिया से बात करता मृतका पूनम सरोज का भाई भानु।

Oct 06, 2024 02:26

अमेठी के सामूहिक हत्याकाण्ड मामले में मृतका पूनम भारती के भाई भानु ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि मेरी बहन का प्रेम सम्बन्ध चन्दन से नहीं था। भानु ने यह भी बताया कि चंदन ने जिन पांच लोगों की हत्या...

Oct 06, 2024 02:26

Raebareli News : अमेठी के सामूहिक हत्याकाण्ड मामले में मृतका पूनम भारती के भाई भानु ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि मेरी बहन का प्रेम सम्बन्ध चन्दन से नहीं था। भानु ने यह भी बताया कि चंदन ने जिन पांच लोगों की हत्या की बात कही थी, उसमें पांचवा टारगेट मैं खुद था, क्योंकि मैं इस मामले को अच्छी तरह से जानता था।

ये है पूरा मामला
डलमऊ घाट पर अंतिम संस्कार में पहुंचे मृतक पूनम सरोज के भाई भानु ने कहा कि आरोपी चंदन ने राह चलते फोटो खींचकर उसके साथ फोटो बनाई थी। पड़ोसी होने के नाते जान पहचान हुई तो बहन को परेशान करने लगा। उसने बताया कि बहन का मोबाइल ज़बरदस्ती छीनकर चंदन ने उसकी बहन का नम्बर लिया और फिर फोन पर बात करने लगा। उसके बाद वह पूरे परिवार को परेशान करने लगा था। भानु का दावा है कि रायबरेली पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो उसके जीजा, बहन व बच्चों की जान बच जाती। भानु ने बताया कि उसने मामले में अमेठी के शिवरतनगंज थाने और रायबरेली के नगर कोतवाल तक के चक्कर लगाए थे।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
रायबरेली नगर कोतवाली में थानेदार को जब उसने बताया कि मेरे जीजा भी पुलिस में रहे हैं। तब उसका मुकदमा लिखा गया था। भानु का आरोप जान से मारने की धमकी के बावजूद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 151 की कार्रवाई करके चंदन को छोड़ दिया गया था।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें