Raebareli News : गरीबों की ‘लाइफ लाइन’ बनेगी महालक्ष्मी योजना : भूपेश बघेल

गरीबों की ‘लाइफ लाइन’ बनेगी महालक्ष्मी योजना : भूपेश बघेल
UPT | छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल

May 14, 2024 19:49

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायबरेली में विभिन्न जनसभा में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के लिए वोट की अपील की…

May 14, 2024 19:49

Raebareli news : पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने राहुल गाँधी के समर्थन में चंदौली, सताव, देदौर, आशानंदपुर, बथुआ खास एवं कई अन्य क्षेत्रों में जनसंवाद एवं जनसंपर्क किया। 

भूपेश बघेल ने कहा- देश भर में मतदान को लेकर जनता में अंडर करेंट चल रहा
भूपेश बघेल ने कहा कि देश भर में मतदान को लेकर जनता में अंडर करेंट चल रहा है, मोदी सरकार इस अंडर करंट से बेहद घबराई हुई है। मोदी सरकार समझ चुकी है कि जनता का आशीर्वाद अब कांग्रेस के साथ है, कांग्रेस का न्याय भाजपा के अहंकार को हराने जा रहा है। राहुल गांधी की जीत जनता की जीत होगी l आपके विश्वास की जीत होगी l

कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी
रायबरेली के ग्राम देदौर व सताव में आम लोगों से संवाद कर उन्हें कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बघेल ने कहा रायबरेली की जनता का आशीर्वाद सदैव हमें मिला है और लोकतंत्र को बचाने की इस अहम लड़ाई में आप रायबरेली वासियों का साथ आप सभी का दोगुना उत्साह जब हमारे साथ है हमारा साथ दे रही है तो हम जानते है आप सच के साथ हैं l आप सच्चाई के पक्षधर राहुल गांधी के साथ हैं l

देश महंगाई और बेरोजगारी की मार से कराह रहा
जनसंपर्क कार्यक्रम में देश की महंगाई को मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी मानते हुए बघेल ने कहा एक ओर देश महंगाई और बेरोजगारी की मार से कराह रहा है लेकिन मोदी सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
कांग्रेस आपको न्याय देगी, महंगाई और बेरोजगारी की मार से आपको बचाएगी।
रायबरेली और गांधी-नेहरू परिवार का 100 वर्षों का संबंध है।आपने हमेशा इस विश्वास और प्यार को समर्थन दिया है l ये विश्वास और समर्थन यही कांग्रेस की ताकत है l सेवा करना ही कांग्रेस का उद्देश्य रहा है और सेवा की इस विरासत को राहुल गांधी अब आगे बढ़ाएँगे ।
जनसभा में बघेल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप सबसे संवाद का अवसर मिला है,नरेंद्र मोदी ने देश को नोटबंदी की लाइन में तड़पाया, ऑक्सीजन सिलेंडर की लाइन में रुलाया और प्रतियोगी परीक्षा दे रहे युवाओं को कोर्ट-कचहरी की लाइन में उलझाया l

Also Read

फिर नहीं लगी मूवमेंट की भनक, हथिनियों के खर्च को मांगे 22 लाख, अब इस प्लान पर फोकस

10 Jan 2025 10:59 AM

लखनऊ वन विभाग को छका रहा बाघ : फिर नहीं लगी मूवमेंट की भनक, हथिनियों के खर्च को मांगे 22 लाख, अब इस प्लान पर फोकस

बाघ की गतिविधियां जोन एक के ट्रैप कैमरे में कैद हुई हैं। इसके अलावा, जोन तीन के जंगल, रेलवे लाइन के पार उलरापुर और बेहता नाला किनारे बाघ के पगचिह्न पाए गए। और पढ़ें