बाघ की गतिविधियां जोन एक के ट्रैप कैमरे में कैद हुई हैं। इसके अलावा, जोन तीन के जंगल, रेलवे लाइन के पार उलरापुर और बेहता नाला किनारे बाघ के पगचिह्न पाए गए।
वन विभाग को छका रहा बाघ : फिर नहीं लगी मूवमेंट की भनक, हथिनियों के खर्च को मांगे 22 लाख, अब इस प्लान पर फोकस
![फिर नहीं लगी मूवमेंट की भनक, हथिनियों के खर्च को मांगे 22 लाख, अब इस प्लान पर फोकस](https://image.uttarpradeshtimes.com/tiger-rescue-lucknow-89866.jpg)
Jan 10, 2025 11:02
Jan 10, 2025 11:02
शासन से मांगे गए 22 लाख रुपये
जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने शासन को पत्र लिखकर दोनों हथिनियों के रखरखाव के लिए लगभग 22 लाख रुपये की मांग की है। यह रकम हथिनियों की देखभाल, भोजन और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मांगी गई है। विभाग बाघ को पकड़ने के लिए लखीमपुर खीरी से खास डबल चैंबर वाला पिंजरा मंगाकर भी लगा चुका है। इस पिंजरे में दो अलग-अलग चैंबर हैं। पहले चैंबर में भैंस का पड़वा बांधा गया है, जबकि दूसरे चैंबर में बाघ के प्रवेश के लिए व्यवस्था की गई है। बाघ के अंदर पैर रखते ही पिंजरे का दरवाजा अपने आप बंद हो जाएगा।
बाघ की गतिविधियों पर नजर, नहीं मिली सफलता
रहमान खेड़ा के जोन एक और जोन तीन में बाघ के नए पगचिह्न मिले हैं। वन विभाग ने मचान के पास मृत भैंस के पड़वा को बाघ को लुभाने के लिए रखा था। लेकिन, बाघ इसे खाने नहीं आया। मचान पर निगरानी टीम को बाघ का कोई मूवमेंट नजर नहीं आया। हालांकि, जोन एक के आम के बागों में बाघ की चहलकदमी के निशान मिले हैं। वन विभाग की कोशिश है कि बाघ केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान को अपना आवास मान ले, ताकि उसे ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ा जा सके।
हथिनियों से नहीं की गई संस्थान के अंदर कांबिंग
इस बीच हथिनियों डायना और सुलोचना का उपयोग संस्थान के अंदर कांबिंग के लिए नहीं किया जा रहा है। प्रभागीय निदेशक सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ की गतिविधियां जोन एक के ट्रैप कैमरे में कैद हुई हैं। इसके अलावा, जोन तीन के जंगल, रेलवे लाइन के पार उलरापुर और बेहता नाला किनारे बाघ के पगचिह्न पाए गए।
गांव-गांव की जा रही पेट्रोलिंग
वन विभाग ने हथिनियों की मदद से आसपास के गांवों में जरूर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोलिंग का उद्देश्य बाघ को संस्थान के आसपास के इलाके तक सीमित रखना है, ताकि उसे ट्रैंकुलाइज किया जा सके। विभाग अब इस रणनीति पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है, जिससे बाघ को केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के परिसर तक सीमित किया जा सके और फिर इस इलाके की घेराबंदी कर उसे पकड़ने में मदद मिल सके।
बाघ की चहलकदमी पर वन विभाग की नजर
- जोन तीन के रेलवे लाइन के पार और बेहता नाला के पास बाघ की मौजूदगी के संकेत मिले।
- ट्रैप कैमरों में बाघ की तस्वीरें कैद, लेकिन मचान के पास पड़वा खाने नहीं आया।
- संस्थान के जंगलों में बाघ की उपस्थिति को ट्रैक कर वन विभाग रणनीति बना रहा है।
- विभाग को उम्मीद है कि शासन से मांगी गई राशि जल्द मंजूर हो जाएगी। इससे हथिनियों के रखरखाव में मदद मिलेगी। वहीं ऑपरेशन टाइगर को और मजबूती मिलेगी।
Also Read
![लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव](https://image.uttarpradeshtimes.com/web-thumb-51-55744.jpg)
15 Jan 2025 10:43 PM
यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें