उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एयरपोर्ट की तर्ज पर बसपोर्ट बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत रायबरेली को प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (पीपीपी) के जरिए बेहतर बनाया जाएगा। शनिवार को रायबरेली के जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और विधायक अदिति सिंह ने जनपद के बस अड्डे का निरीक्षण किया।
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा बस पोर्ट : इस जिले के बस अड्डे में मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
Jan 11, 2025 14:23
Jan 11, 2025 14:23
- लगभग 50 बसों की पार्किंग व्यवस्था होगी सुनिश्चित
- बस अड्डे में होगा AC हाल, एटीएम बूथ
- जाम की समस्या खत्म होगी और यातायात सुगम बनेगा
बस अड्डे में पार्किंग की उचित व्यवस्था के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में बस अड्डे में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण बसें सड़कों पर खड़ी हो जाती हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है और यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि बस अड्डे में पार्किंग की उचित व्यवस्था होने से सभी बसें अपने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी होंगी, जिससे जाम की समस्या समाप्त होगी और यातायात सुगम बना रहेगा।
ट्रिपल पी मॉडल से होगा बस अड्डे का विकास
रायबरेली के सदर विधायक अदिति सिंह ने जनपद के बस अड्डे के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का लाभ जल्द से जल्द जन सामान्य को मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, एआरएम दिनेश चंद श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह और संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
क्या है ट्रिपल पी मॉडल
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत उत्तर प्रदेश में कई बस अड्डों का विकास किया जा रहा है। इस मॉडल के तहत निजी कंपनियां बस अड्डों का निर्माण करेंगी और इन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन सुविधाओं में एसी हॉल, एटीएम, बूथ, आरओ पेयजल, डीलक्स शौचालय, पार्किंग, कैफेटेरिया और पूछताछ केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, जो यात्रियों को एक बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी।
Also Read
23 Jan 2025 03:54 PM
राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें