डालीगंज में एक शिक्षक से दिनदहाड़े मोबाइल छीनने की घटना सामने आई है। शिक्षक अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गया।
Lucknow News : डालीगंज में शिक्षक से दिनदहाड़े लूट, मोबाइल छीनकर फरार हुआ स्कूटी सवार
Jan 11, 2025 17:21
Jan 11, 2025 17:21
सड़क पर बस का कर रहे थे इंतजार
मूलत: सीतापुर जनपद के रहने वाले शैलेन्द्र गौतम ने बताया यहां आंबेडकर छात्रावास में रहते हैं। वह बीएड और बीटीसी के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। शैलेन्द्र ने बताया कि घर जाने के लिए शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे डालीगंज पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक युवक स्कूटी पर सवार होकर उनके पास आया। युवक ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया। आरोपी का पीछा किया लेकिन वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
शिक्षक ने बताया कि आरोपी का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पीड़ित शिक्षक ने वारदात के बाद वजीरगंज थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read
15 Jan 2025 10:43 PM
यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें