नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर एक तेज रफ्तार कार ने अपर पुलिस अधीक्षक की एस्कॉर्ट में लगी बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कार चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया...
Raebareli News : कार ने एएसपी की एस्कॉर्ट गाड़ी में मारी टक्कर, जानें किन हालात में हुआ हादसा...
Jan 01, 2025 13:17
Jan 01, 2025 13:17
ऐसे हुआ हादसा
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन चौराहे का है, जहां धर्मेंद्र त्रिवेदी अपनी स्विफ्ट कार से सलोन जा रहे थे। तभी सिविल लाइन ओवर ब्रिज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा की एस्कॉर्ट में लगी बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार चालक धर्मेंद्र त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कोई पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ।
क्या कहते हैं ईएमओ
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. रोशन पटेल ने बताया कि धर्मेंद्र त्रिवेदी नाम का 35 साल का एक व्यक्ति यहां लाया गया है। बताया जा रहा है कि उसे सड़क दुर्घटना में चोट आई है। युवक की नाक पर चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।
Also Read
6 Jan 2025 01:15 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित 'शौर्य सम्मान-2025' कार्यक्रम में शहीदों और सुरक्षा बलों के योगदान को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि शहीदों का बलिदान समाज की ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। और पढ़ें