रायबरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक परिवार को ईसाई मिशनरी द्वारा पैसे और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया...
Raebareli News : रुपये और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Jan 05, 2025 18:19
Jan 05, 2025 18:19
ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने दिया लालच
दरअसल, यह मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अजमत उल्ला गंज गांव का है, जहां नन्हू सिंह ने आरोप लगाया कि लगभग एक साल पहले ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग उनके पास आए थे और रुपये देने का वादा करके उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए राजी कर लिया। धीरे-धीरे, उन पर दबाव बनाया गया और वे और उनके आसपास के लोग मिशनरी के प्रभाव में आ गए। नन्हू सिंह ने बताया कि उन्हें बाइबल का पाठ करते हुए लाल रंग का तरल पदार्थ पीने के लिए मजबूर किया गया, जिससे उन्हें आत्मग्लानि हुई और उन्होंने सनातन धर्म में वापसी का निर्णय लिया।
दो के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं नन्हू सिंह की तहरीर के आधार पर, पुलिस ने मिजोरम के रहने वाले दो ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों, लालजी जेदांग और वनलाल हुमा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने लालच देकर न केवल नन्हू सिंह बल्कि अन्य गांववासियों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में हरचंदपुर थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस कार्रवाई जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें- भारत का पहला बीटा किड : नए जेनरेशन के पहले बच्चे ने कहां लिया जन्म, जानिये क्या रखा गया नाम
Also Read
8 Jan 2025 01:23 PM
मंडलायुक्त ने बापू भवन सचिवालय के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगते हुए सख्त निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। और पढ़ें