श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन आज शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। जनपद के विभिन्न ऐतिहासिक शिव मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई।
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर उमड़ी भक्तों की भीड़ : दूध, दही और गंगा जल से किया महादेव का अभिषेक
Jul 23, 2024 01:04
Jul 23, 2024 01:04
आस्तिकन धाम मंदिर में लगा मेला
जिले के अन्य बड़े मंदिर बालेश्वर व भावेश्वर धाम आदि के साथ ही छोटे मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। गंगागंज स्थित आस्तिकन धाम मंदिर में सावन के पहले सोमवार से पूरे सावन माह मेला लगता है। इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती है। इस मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी इंतजाम किए गए हैं। आज पहले सोमवार को यहां भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जागरूकता के लिए समय-समय पर अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है। आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
Also Read
23 Nov 2024 04:20 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। और पढ़ें