Raebareli Road Accident : तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड सवार दंत चिकित्सक को कुचला, चालक फरार

तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड सवार दंत चिकित्सक को कुचला, चालक फरार
UPT | सड़क हादसा।

Feb 23, 2024 16:46

रायबरेली से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां क्लीनिक जा रहे एक डॉक्टर को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया। इस हादसे में डॉक्टर की जान चली गई जबकि चालक...

Feb 23, 2024 16:46

Short Highlights
  • पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी  
  • मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई 

 

Raebareli News : सरेनी में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड पर सवार दंत चिकित्सक को कुचल दिया। हादसे में चिकित्सक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी
जानकारी के अनुसार, शिवबहादुर सुमन (65 वर्ष) निवासी कैथन का पुरवा मजरे सेमरपहा थाना लालगंज सरेनी स्थित अपने क्लीनिक जा रहे थे। इसी दौरान सरेनी क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Also Read

SDM संडीला ने चार डंपर और दो जेसीबी जब्त की, मचा हड़कंप

22 Dec 2024 11:17 AM

हरदोई हरदोई में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई : SDM संडीला ने चार डंपर और दो जेसीबी जब्त की, मचा हड़कंप

हरदोई जिले में खनन माफिया के विरुद्ध एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है संडीला एसडीएम ने अवैध खनन कर रहे चार डंपर व दो जेसीबी को सीज किया है मानक से अधिक वह नियम विरुद्ध सरकारी तालाब में अवैध मिट्टी का खनन चल रहा था... और पढ़ें