नोएडा के सेक्टर-65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में भीषण आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना ए ब्लॉक के प्लॉट नंबर 113 पर स्थित श्याम एसडीएस इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की है...
नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के बेसमेंट में लगी भयानक आग : बुझाने में जुटी 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
Dec 22, 2024 12:44
Dec 22, 2024 12:44
आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग की 20 गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत सात गाड़ियां मौके पर भेजीं। आग की तीव्रता को देखते हुए बाद में 15 और गाड़ियों को बुलाना पड़ा। दमकलकर्मी और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आग बेसमेंट में होने के कारण बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कंपनी का करोड़ों का सामान जलकर राख
दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग ने कंपनी के बेसमेंट में रखे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआती आकलन में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी में रखे उपकरण और अन्य सामग्रियां आग में जलकर राख हो गईं।
आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कंपनी के आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है, ताकि किसी अन्य नुकसान की आशंका को टाला जा सके यह घटना नोएडा में औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए नियमों का पालन और सुरक्षा उपकरणों की जांच बेहद जरूरी है। प्रशासन ने इस मामले की विस्तृत जांच और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।
Also Read
22 Dec 2024 05:32 PM
परीक्षा शुरू होने से काफी पहले ही पुलिस बल केन्द्रों पर पहुंच गए थे। केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की खुली दुकानों को बंद कराया गया। देर शाम पुलिस सुरक्षा के बीच पैकेट सील्ड किए गए और पढ़ें