रायबरेली के सबसे महंगे होटल में शुमार एक निजी होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया। होटल के रूम में रह रहे लोग आग लगने की खबर पाकर अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागे।
रायबरेली के सबसे महंगे होटल में लगी आग : एक रूम का किराया 5 हजार नाइट, फिर भी नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम
Nov 30, 2024 01:17
Nov 30, 2024 01:17
होटल में ठहरे लोगों ने भागकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र के झलकारी बाई चौराहे पर स्थित होटल ओम क्लार्क इन में शुक्रवार सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। अचानक लगी आग से होटल में ठहरे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। धुएं का गुबार देख लोग सहम गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं।
होटल में ठहरे लोगों ने बताई आपबीती
होटल में ठहरे दिल्ली निवासी सुजीत पांडे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 305 में रुके थे। सुबह वह नहा रहे थे तभी अचानक लाइट चली गई। इसी बीच मुझे कुछ गन्ध आई तो मेरे दोस्त ने कहा कि कमरे में धुआं है। हमने देखा तो पाया कि होटल में आग लगी हुई है। वह किसी तरह अपनी बेटी, पत्नी और अपने भाई के साथ बाहर निकले। होटल वालों ने फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं किए थे। यहां कोई स्टाफ नहीं था और न ही कोई सिक्योरिटी अलार्म बजा। किसी तरह हमने अपनी जान बचाई। हमने यहां रुकने के लिए एक रात के 4 से 5 हजार रुपये चुकाए थे। एक अन्य सतीश ने बताया कि जब बदबू आनी शुरू हुई तो उन्हें वह पता याद आया जहां होटल की तरफ से कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। किसी तरह हम कमरों से बाहर निकले, डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई थी।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची
इस मामले में अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 7:00 बजे के आसपास उन्हें होटल में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने लगी। उन्होंने बताया कि समय रहते हमने आग पर काबू पा लिया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग होटल के किचन में लगी थी। आग किस लिए लगी इसकी अभी जांच की जानी बाकी है।
Also Read
26 Dec 2024 02:58 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें