रायबरेली में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, 20 वर्षीय छात्रा जो स्कूटी से परीक्षा देने जा रही थी, अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
घने कोहरे में अज्ञात वाहन ने छात्रा की स्कूटी रौंदी : सुबह परीक्षा देने जाते समय हुआ हादसा, मौके पर ही मौत, जानें पूरा घटनाक्रम
Jan 17, 2025 14:35
Jan 17, 2025 14:35
मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर रायबरेली के कजियाना मोहल्ला थाना नगर कोतवाली निवासी 20 साल की वर्षा पुत्री कमलेश बछरावां अपनी स्कूटी से निकली थी। उसका बछरावां के जेपीएस महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर का एग्जाम था। जैसे ही वह बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज के पास पहुंची किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई की।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया
इस संबंध में जानकारी देते हुए बछरावां थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि कुंदनगंज के पास एक सड़क हादसे की जानकारी मिली। जिसमें पता चला कि एक स्कूटी सवार छात्रा को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पंचनामा की कार्रवाई करते हुए परिवार को छात्रा का शव सौंप दिया गया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े : महाकुंभ में फूलों की बारिश कराने में देर : एयरवेज कंपनी के CEO, पायलट और मैनेजर पर FIR, इस वजह से नहीं पहुंचा था हेलिकॉप्टर
Also Read
18 Jan 2025 10:37 AM
केजीएमयू में भोजन वितरण की प्रक्रिया को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कई नियम तय किए हैं। अब किसी भी संस्था या व्यक्ति को भोजन बांटने से पहले पर्यावरण विभाग के एचओडी से अनुमति लेनी होगी। और पढ़ें