महाकुंभ क्षेत्र में पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के दौरान श्रद्धालुओं और संतों पर फूलों की वर्षा करने में देरी हो गई। सुबह निर्धारित समय पर यह कार्यक्रम होना था, लेकिन अनुबंधित हेलिकॉप्टर समय पर नहीं पहुंचा...
महाकुंभ में फूलों की बारिश कराने में देर : एयरवेज कंपनी के CEO, पायलट और मैनेजर पर FIR, इस वजह से नहीं पहुंचा था हेलिकॉप्टर
Jan 16, 2025 21:00
Jan 16, 2025 21:00
प्रयागराज की जगह अयोध्या भेजा हेलिकॉप्टर
महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा के लिए लखनऊ सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने एमए हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया था। इस अनुबंध के तहत कंपनी को पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के पावन स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं और संतों पर फूलों की वर्षा करनी थी। लेकिन, कंपनी ने बिना पूर्व सूचना दिए हेलिकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया। इस कारण सुबह के निर्धारित समय पर पुष्पवर्षा नहीं हो सकी, जिससे श्रद्धालुओं और आयोजन समिति को असुविधा का सामना करना पड़ा।
महाकुंभ प्रशासन में मची अफरा-तफरी
सुबह पुष्पवर्षा न होने से महाकुंभ प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं और संतों की उम्मीदों पर पानी फिरने से आयोजन समिति पर दबाव बढ़ गया। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने तत्काल दूसरी कंपनी को संपर्क किया और शाम को फूलों की बारिश कराई गई। इस घटना पर शासन ने गंभीरता दिखाई और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन पर कड़ी नाराजगी
एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के मैनेजर परिचालक केपी रमेश ने महाकुंभ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। रमेश ने बताया कि पुष्पवर्षा के लिए अनुबंधित हेलिकॉप्टर को दूसरी जगह भेजना न केवल अनुबंध का उल्लंघन है, बल्कि यह सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसा गंभीर मामला है। इस कदम से आयोजन की गरिमा प्रभावित हुई और श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुईं, जिसे लेकर अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आयोजन की व्यवस्था पर उठे सवाल
पुलिस ने एमए हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर, प्रबंधक परिचालन और पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने वाले संगठनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं और संतों ने संगम में डुबकी लगाई। पुष्प वर्षा का इंतजार कर रहे श्रद्धालु तब निराश हो गए, जब यह तय समय पर नहीं हो सकी। प्रशासन ने बाद में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फूलों की वर्षा कराई, लेकिन तब तक कई श्रद्धालु महाकुंभ क्षेत्र से लौट चुके थे, जिससे आयोजन की व्यवस्था पर सवाल उठे।
Also Read
16 Jan 2025 09:10 PM
महाकुंभ में 11 से 16 जनवरी के बीच केवल 6 दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गुरुवार को ही 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया... और पढ़ें