Raebareli News : खस्ता हालत में है कांवड़ यात्रियों का मार्ग, डीएम ने लिया संज्ञान

खस्ता हालत में है कांवड़ यात्रियों का मार्ग, डीएम ने लिया संज्ञान
UPT | एम्स की तरफ जाने वाला रास्ता।

Jul 17, 2024 01:29

कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण होने की बात कह रहा है लेकिन डलमऊ घाट की तरफ जाने वाला मार्ग खस्ता हालत में…

Jul 17, 2024 01:29

Raebareli News : रायबरेली एम्स को जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है। मुख्य रास्ते को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है। लिंक रोड से राहगीर किसी तरह से आ जा रहे हैं। खास बात यह भी है कि इसी सड़क से कांवड़ यात्री भी कांवड़ लेकर जाएंगे।

जिम्मेदार विभाग ने सड़क ठीक नहीं करवाया
दरअसल लखनऊ प्रयागराज हाइवे से एम्स रायबरेली को जाने वाली डलमऊ रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य शुरू होने के पहले एम्स तक जाने के लिए मुंशीगंज कस्बे की पुरानी सड़क को ठीक करवाना था। पर जिम्मेदार विभाग ने सड़क को ठीक नहीं कराया। अब इसी खराब सड़क से शिव भक्तों को आना जाना करना पड़ेगा।

कई बार तो बड़े वाहन भी इसी मार्ग पर आ जाते हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी छोटे मार्ग से आम लोगों को गुजरना पड़ रहा है। कई बार तो बड़े वाहन भी इसी मार्ग पर आ जाते हैं जिससे लंबा जाम भी लग जाता है। समस्या को लेकर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा है कि कावड़ यात्रियों और एम्स को जाने वालों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सड़क को ठीक करवाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। 

Also Read

चारबाग, गणेशगंज और नाका सहित इन इलाकों में रविवार को गुल रहेगी बिजली

28 Dec 2024 10:24 PM

लखनऊ Lucknow News : चारबाग, गणेशगंज और नाका सहित इन इलाकों में रविवार को गुल रहेगी बिजली

राजधानी में रविवार को चारबाग, लाटूश रोड नाका और गणेशगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। और पढ़ें