लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायबरेली के आईटीआई मैदान में एक महाजनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी सहयोगी दल सपा के मुखिया अखिलेश यादव...
लोकसभा चुनाव 2024 : सोनिया गांधी के साथ पहली बार मंच साझा करेंगे अखिलेश यादव, प्रियंका और राहुल भी रहेंगे मौजूद
May 17, 2024 10:31
May 17, 2024 10:31
पहली बार मंच साझा करेंगे अखिलेश और सोनिया
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायबरेली के आईटीआई मैदान में एक महाजनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मुख्य वक्ता होंगे। इस महत्वपूर्ण जनसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल की मां सोनिया गांधी तथा राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी। यह पहला अवसर होगा जब सोनिया गांधी और अखिलेश यादव एक मंच पर साथ नजर आएंगे।
बता दें कि दोनों दलों के नेता इस जनसभा को एक मुहिम का केंद्र बिंदु मान रहे हैं और इसे सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई हैं। दोपहर 2 बजे के बाद आयोजित होने वाली इस जनसभा से रायबरेली क्षेत्र में कांग्रेस गठबंधन की लहर को मजबूत करने की उम्मीद है।
ऊंचाहार में जनसभा करेंगे अमित शाह
इसी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ऊंचाहार क्षेत्र रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों की सीमा पर स्थित है। अपनी इस जनसभा में शाह रायबरेली के भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह और अमेठी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी का प्रचार करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कुछ अन्य स्थानीय नेताओं के भी पार्टी में शामिल होने की संभावना है।
Also Read
23 Nov 2024 11:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया। और पढ़ें