रायबरेली में तेंदुआ जैसी आकृति का एक जानवर दिखने से लोगों में दहशत फैल गई है। इस जानवर का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो वन विभाग सक्रिय हो गया।
तेंदुए जैसी आकृति वाले जानवर ने रायबरेली में फैलाई दहशत : वन विभाग ने बताया फिशिंग कैट, जानें सच्चाई
Sep 30, 2024 09:44
Sep 30, 2024 09:44
वन विभाग ने बताया फिशिंग कैट
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर फारेस्टर ओ पी सिंह ने इसकी जांच कराने के बाद बताया कि यह फिशिंग कैट है जो स्वाभावतः डरपोक होती है। मछली इसका मुख्य भोजन होता है। इन दिनों नदियां बाढ़ पर हैं इसलिए यह उसके किनारों को छोड़ कर आबादी की तरफ आ गई है।
ग्रामीणों में दहशत
वहीं सरेनी और लालगंज के कुछ क्षेत्र में भेड़िये के मिलने की खबर से ग्रामीणों में दहशत है। लोग रात में घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।। हालांकि रायबरेली के डीएफओ ने अभी तक भेड़िये की इलाके में होने की पुष्टि नही की है। उन्होंने कहा को सियार व लकड़बग्गा को देखे जाने की जानकारी जरूर मिली है, जोकि स्वभाविक रूप से जंगल के क्षेत्र में पाए जाते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 04:51 PM
बोर्ड ने कहा कि भर्ती का अंतिम परिणाम तभी जारी किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जैसा कि यूपीएससी द्वारा भी किया जाता है... और पढ़ें