Raebareli News : सियारों के हमले से दहशत, आधा दर्जन जख्मी, वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला...

सियारों के हमले से दहशत, आधा दर्जन जख्मी, वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला...
UPT | गांव में सर्च ऑपरेशन चलाती वन विभाग की टीम।

Sep 11, 2024 11:30

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर टिकरा, ओसाह में पिछले एक सप्ताह से सियारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। दर्जनभर मामले सामने आने के बाद आज वन विभाग की टीम शिवगढ़...

Sep 11, 2024 11:30

Raebareli News : रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर टिकरा, ओसाह में पिछले एक सप्ताह से सियारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। दर्जनभर मामले सामने आने के बाद आज वन विभाग की टीम शिवगढ़ क्षेत्र में जांच करने पहुंची।

पशु भी निशाने पर
सियारों के हमले से ग्रामीणों एवं राहगीरों में दहशत का माहौल है। सियारों के हमले से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों एवं राहगीरों के साथ ही दो पालतू कुत्ते, आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्ते, कई मवेशी जख्मी हो चुके हैं। रामपुर टिकरा की रहने वाली वृद्ध महिला राजवती खेतों में मवेशियों के लिए घास काटने गई थी, तभी सियार ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

इन पर किया हमला
रास्ते से गुजर रहे बाबू खेड़ा के रहने वाले साइकिल सवार पर मो. रसीद पर सियार ने हमला करके जख्मी कर दिया। उनके किसी तरह जान छुड़ाकर भागने पर सियार ने गुस्से में उनकी साइकिल के टायर को दांत से फाड़ दिया। अकोहरी मजरे ओसाह के रहने वाले गरीबे यादव ओसाह चौराहे से घर जा रहे थे, तभी बाबा मंशापुर मन्दिर के पास सियार ने उनके ऊपर हमला करके उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावां नेवलगंज के रहने वाले एक ग्रामीण के साथ ही कई राहगीरों पर हमला करके उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर चुका है। पूरे छत्ता मजरे ओसाह के रहने वाले कप्तान सिंह ने बताया कि रामपुर टिकरा-हुसैनगंज बाईपास पर स्थित उनके पोल्ट्री फार्म पर रखवाली के लिए रह रहे दो पालतू कुत्तों पर सियार ने हमला कर दिया। लोगों द्वारा लाठी, डण्डा लेकर दौड़ने पर बड़ी मुश्किल से भगाया गया।

आधा दर्जन लोग हो चुके हैं जख्मी
उन्होंने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग सियारों का हब है। ग्रामीण रामकिशोर, रामपुर टिकरा प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर टिकरा, ओसाह, गुलाब सिंह का पुरवा, अकोहरी, पूरे छत्ता आदि गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लगातार हो रहे सियारों के हमले से ग्रामीण परेशान हैं। आलम यह है कि पिछले चार दिनों से ग्रामीणों को लाठी डण्डा लेकर घर से बाहर जाना पड़ रहा है। लाठी डंडा लेकर बच्चों को घर से स्कूल भेजना पड़ता है। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेम शरन ने बताया कि सियार के हमले से जख्मी आधा दर्जन से अधिक लोग अस्पताल आ चुके हैं, जिन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है।

क्या कहते हैं वनाधिकारी
वन क्षेत्राधिकारी नावेद सिद्दीकी ने बताया कि इस समय मेरी ड्यूटी बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया में लगी हुई है। मामला संज्ञान में है। बीट प्रभारी श्याम बाबू वर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनाकर गांव में लगा दी गई है। ग्रामीणों में जागरूकता की जरूरत है। ग्रामीण अफवाहों से बचें। बच्चों एवं बुजुर्गों को ना ही घर से बाहर अकेले भेजें और ना ही घर के बाहर सुलांए। बीट प्रभारी श्याम बाबू वर्मा ने बताया कि 4 कर्मचारियों के साथ ही आधा दर्जन से अधिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लगाए गए हैं।

Also Read

साइकोसोशल काउंसलिंग से बेसहारा बच्चों को मिला बेहतर मार्गदर्शन, 128 को मिला नया जीवन

15 Jan 2025 06:53 PM

लखनऊ मिशन वात्सल्य : साइकोसोशल काउंसलिंग से बेसहारा बच्चों को मिला बेहतर मार्गदर्शन, 128 को मिला नया जीवन

मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें