नवांगतुक जेल अधीक्षक ने जिला कारागर का पदभार संभाल लिया। कंप्यूटर साइंस से बीटेक ग्रेजुएट अमन कुमार सिंह की रायबरेली में यह पहली पोस्टिंग हुई है। कैदियों के रिहैबिलिटेशन के साथ साथ कम्प्यूटर शिक्षा के लिये विशेष कदम उठाए जाने की कही बात उन्होंने की है।
रायबरेली जेल में कैदियों की मिलेगी प्रोफेशनल एजुकेशन : कम्यूटर इंजीनियर जेल अधीक्षक ने बताई प्लानिंग
Oct 06, 2024 11:00
Oct 06, 2024 11:00
अमन कुमार सिंह ने कहा कि क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के चार स्तंभ होते हैं। पुलिस, प्रॉसीक्यूशन, कोर्ट व जेल। शुरुआत के जो तीन पिलर हैं उसमें रिहैबिलिटेशन का स्कोप कम होता है। जेल में कोई भी बंदी आता है तो उसका हम पुनर्सुधार कर सकते हैं और साथ ही रिहैबिलिटेशन और रिफॉर्म भी कर सकते हैं। जिससे कि वह जब जेल से छूटे तो वह सोसाइटी में जाकर फिर से शामिल हो सके। सोसायटी के लिए वह एक ह्यूमन कैपिटल का काम करें ना कि एक ह्यूमन थ्रेट का।
रायबरेली जेल व्यवस्थाएं ठीक
उन्होंने कहा कि रायबरेली जेल की बात की जाए तो हर जेल में एक समस्या रहती है कैदियों की अधिक संख्या। यहां कैदियों की अधिक संख्या होने की कोई प्रॉब्लम नहीं है। 900 क्षमता वाले इस जेल में 900 बंदी रह रहे हैं। इस जेल में कैदियों के भोजन व स्वास्थ्य संबंधित चीजों की व्यवस्थाएं ठीक हैं। हम लोग स्किल डेवलपमेंट पर काम करना चाहते हैं। जिसमें इनकी कंप्यूटर शिक्षा ऐसी रहे जिससे ये बाहर जाकर रोजगार पा सके। यह हमारे काम करने का मुख्य उद्देश्य रहेगा। ऐसे बंदियों को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही इन्हें निशुल्क विधिक सेवा प्रदान की जा सके इसके लिए जेल में लीगल डिफेंस की सुविधा भी देना हमारी प्राथमिकता में रहेगा।
डिजिटलाइजेशन की शिक्षा देंगे
अमन कुमार सिंह ने कहा कि यह चौथा औद्योगिक काल है। हम सबसे पहले अपने पास मौजूद कैदियों की पहचान करेंगे। जो लोग बुनियादी शिक्षा प्राप्त हैं, उनकी पहचान की जाएगी और यह देखा जाएगा कि उन्हें किस तरह की शिक्षा दी जा सकती है। एनजीओ और जो लोग कंप्यूटर शिक्षा के विशेषज्ञ हैं, उनके माध्यम से हम उन्हें बुनियादी स्तर की कंप्यूटर के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की शिक्षा भी देंगे। ताकि वे बाहर जाकर इसके माध्यम से रोजगार पा सकें।
ये भी पढ़ें:-अमेठी हत्याकांड : भानु ने कहा- पुलिस की थ्यौरी गलत, बहन का नहीं था प्रेम संबंध
ये भी पढ़ें:- अमेठी हत्याकांड : स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्थानीय विधायक को कहा संवेदनहीन, जानें क्यों...
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें