एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रही तीन छात्राओं को कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर ही एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्राओं को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है...
Raebareli News : स्कूल जा रही तीन छात्राओं को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
Sep 07, 2024 15:40
Sep 07, 2024 15:40
- स्कूल जा रही तीन छात्राओं को ट्रक ने रौंदा
- गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
- पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ा
अनियंत्रित ट्रक ने तीन छात्राओं को रौंदा
दरअसल, यह घटना रायबरेली-प्रतापगढ़ सड़क पर सुबह के समय हुई। सलोन थाना क्षेत्र के कलुआपुर गांव के पास जब छात्राएं स्कूल जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और तीनों को रौंद डाला। ट्रक की चपेट में आकर शैलजा नाम की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरती और कंचन गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्राओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
वहीं इस दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और जाम को खुलवाया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जाम खत्म कराने के प्रयास में पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रक चालक को मौके पर लाया जाए और पीड़ित परिवार को सरकार से तुरंत मुआवजा दिलाया जाए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस की सख्ती और समझाइश के बाद जाम समाप्त कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। भाग रहे ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया। घायल छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
दूसरी तरफ, सलोन थाना अध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि ट्रक ने स्कूल जा रही तीन छात्राओं को टक्कर मारी, जिससे एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है और मृतक शैलजा के पिता राम शंकर पटेल की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- नोएडा से गायब बच्चे दिल्ली में मिले : एग्जाम में फेल होने के बाद घर से भागे थे, पुलिस ने पैरेंट्स को बुलाया
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें