रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, युवक की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, युवक की मौत
UPT | सड़क दुर्घटना में युवक की बाइक

Dec 09, 2024 12:11

ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सनबिरवां गांव के पास से गुजर रहे प्रयागराज कानपुर मार्ग पर रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Dec 09, 2024 12:11

Raebareli News : रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

प्रयागराज कानपुर मार्ग पर हुआ हादसा
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सनबिरवां गांव के पास से गुजर रहे प्रयागराज कानपुर मार्ग पर रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक में टक्कर
मृतक के रिश्तेदार धमधमा निवासी प्रदीप मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव निवासी उसका चचेरा भाई सुमित उर्फ ​​मोनू अपनी मां के साथ बाइक से ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे छीतू सिंह का पुरवा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही सुमित बाइक से सनबिरवां गांव के पास पहुंचा, दूसरी तरफ से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाइक पर बैठी सुमित की मां कलावती गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा घायल महिला का उपचार किया जा रहा है।

Also Read

प्रबंधन कर रहा अभियंताओं-कर्मचारियों का उत्पीड़न! बढ़ रहा आक्रोश, सीएम योगी से हस्तक्षेप की अपील

27 Dec 2024 07:27 AM

लखनऊ UPPCL : प्रबंधन कर रहा अभियंताओं-कर्मचारियों का उत्पीड़न! बढ़ रहा आक्रोश, सीएम योगी से हस्तक्षेप की अपील

यूपीपीसीएल में अभियंताओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होने को विभिन्न संगठनों ने उत्पीड़न करार दिया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कई संगठनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की हैं। वहीं उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी कार्रवाई को गलत करार ... और पढ़ें