राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर योगी के मंत्री का तंज : दिनेश प्रताप सिंह ने पूछा- पांच साल में केवल दो दिन?

दिनेश प्रताप सिंह ने पूछा- पांच साल में केवल दो दिन?
UPT | पोस्टर दिखाते हुए दिनेश प्रताप सिंह

Nov 05, 2024 16:31

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर भाजपा के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने एक पोस्टर के माध्यम से दर्शाया कि राहुल गांधी ने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में मात्र 50 घंटे का समय बिताया है, जो कुल मिलाकर केवल दो दिन के बराबर है।

Nov 05, 2024 16:31

Raebareli News : सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक मनोज कुमार पांडे सहित अन्य विधायक, मनोनीत सदस्य व जिले के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पोस्टर लेकर राहुल गांधी से सवाल किए
बैठक जैसे ही खत्म हुई राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दिनेश प्रताप सिंह हाथ में पोस्टर लेकर राहुल गांधी से सवाल करने लगे। पोस्टर के जरिये लिखा गया कि रायबरेली के राहुल जी। 6 माह में मात्र 5 घंटे तो पांच साल में 50 घंटे। मतलब 5 साल में कुल 2 दिन ? वही मीडिया से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो सड़क 4 साल पहले बनी है उसका उदघाटन आज करके जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितना विकास योगी मोदी सरकार में हुआ है उतना कांग्रेस के सरकार में कभी नहीं हुआ। रायबरेली का सांसद भाजपा का न होते हुए भी साथ भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया है।


हर घर जल और अमृत योजना पर हुई विशेष चर्चा
इससे पहले रायबरेली में आयोजित दिशा की बैठक में हर घर जल और अमृत योजना को लेकर विशेष चर्चा हुई। अमृत योजना के तहत सड़क खोदकर उसे न पाटे जाने को लेकर शिकायत भी हुई है। शिकायत पर यह तय हुआ कि पटाई का बजट भी इसमें शामिल किया जाएगा। लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे और सदर विधायक अदिति सिंह ने बैठक को ज़िले के विकास में बढ़ोत्तरी बताया,  वहीं राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने एक पोस्टर लहराकर राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने चुनाव के दौरान रहे रायबरेली के राहुल नारे पर तंज करते हुए पोस्टर लहराकर कहा कि उनका जो चुनावी रहा है उसके उलट वो यहां एक रात भी नहीं रुके और पांच घंटे में चले गए।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली में शिक्षक भर्ती मामले की गूंज : राहुल गांधी से मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों ने लगाई न्याय की गुहार
ये भी पढ़ें:- Raebareli News : दिशा की बैठक में पहुंचे राहुल गांधी, मंदिर में दर्शन के बाद चौराहों और योजनाओं का किया उद्घाटन

Also Read

डॉ. रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण, दो चिकित्साधिकारियों को भी नई तैनाती

5 Nov 2024 09:57 PM

लखनऊ Lucknow News : डॉ. रतन पाल सिंह बने महानिदेशक परिवार कल्याण, दो चिकित्साधिकारियों को भी नई तैनाती

यूपी में परिवार कल्याण विभाग का महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन को बनाया गया है। वह वर्तमान में निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रभार देख रहे थे। और पढ़ें