रायबरेली में शिक्षक भर्ती मामले की गूंज : राहुल गांधी से मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों ने लगाई न्याय की गुहार

राहुल गांधी से मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों ने लगाई  न्याय की गुहार
UPT | राहुल गांधी से न्याय की मांग करते टीचर

Nov 05, 2024 12:46

रायबरेली में 69,000 शिक्षक भर्ती के विवादास्पद मुद्दे पर प्रभावित अभ्यर्थियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से न्याय की गुहार लगाई। मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, डिग्री कॉलेज चौराहे पर एक विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जहां शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

Nov 05, 2024 12:46

Raebareli News : रायबरेली में एक दिवसीय दौरे के दौरान शिक्षकों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी से न्याय की मांग की। मंगलवार को डिग्री कॉलेज चौराहे पर हाथ में "है हक हमारा आरक्षण" और "69,000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी-एससी शिक्षकों को नियुक्त किया जाए" के मुद्दे को लेकर शिक्षको ने राहुल गांधी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की मांग की है

राहुल गांधी से निवेदन करने आए
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलने वाले अमित मौर्य ने यह मांग उठाई । हालांकि अमित मौर्य को राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया। अमित मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। हम आज इनसे निवेदन करने आए थे कि हमारी दलित पिछड़ों की आवाज उठाएं। हम पिछले 5 साल से सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं। सरकार में हमें न्याय नहीं मिल रहा है। हमें दर दर भटकाया जा रहा है। हमें सुप्रीम कोर्ट में फंसा दिया गया है।


प्रशासन ने राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया
अमित मौर्य ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई पैरवी नहीं की जा रही, ताकि हमको न्याय न मिल सके। हमारी मांग को यह सदन में रखें और योगी जी और मोदी जी से मांग करें कि हमें जल्द से जल्द भर्ती किया जाए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मैं राहुल गांधी से मिला था। तब उन्होंने न्याय का भरोसा दिया था। हमें प्रशासन ने आज राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:-  Raebareli News : दिशा की बैठक में पहुंचे राहुल गांधी, मंदिर में दर्शन के बाद चौराहों और योजनाओं का किया उद्घाटन
 ये भी पढ़ें:-  रायबरेली में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा के लिए दिशा बैठक : सांसद राहुल गांधी करेंगे कार्यक्रमों का लोकार्पण

Also Read

मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा- अपने ढंग से काम की मिलेगी आजादी, दानिश अंसारी बोले- अच्छी नीयत से किया काम

5 Nov 2024 04:23 PM

लखनऊ यूपी मदरसा एक्ट : मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा- अपने ढंग से काम की मिलेगी आजादी, दानिश अंसारी बोले- अच्छी नीयत से किया काम

दानिश आजाद अंसारी ने सर्वोच्च न्यायालय के 'उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004' की संवैधानिक वैधता बरकरार रखने के निर्णय पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आज फैसला आया है, उसके अनुरूप न्यायालय ने जो भी दिशा-निर्देश दिए हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उसका पालन करेगी। और पढ़ें