भट्ठे के पूर्व मालिक अजय मोहन अग्रवाल का 14 फरवरी 2024 को निधन हो चुका है। उसके बाद उसे ब्रिक फील्ड की मालकिन उनकी पत्नी अंशिका अग्रवाल ने भट्ठे की...
Raebareli News : पॉर्टनर की मौत के बाद दूसरा ले भागा पत्रावली, पैसे के लिए भटक रहे हैं मजदूर
Aug 07, 2024 02:13
Aug 07, 2024 02:13
क्या है पूरा मामला
मामला रायबरेली जिले के कान्हा ब्रिक फील्ड थुलवासा थाना क्षेत्र महाराजगंज का है। जहां पर भट्ठे के पूर्व मालिक अजय मोहन अग्रवाल का 14 फरवरी 2024 को निधन हो चुका है। उसके बाद उसे ब्रिक फील्ड की मालकिन उनकी पत्नी अंशिका अग्रवाल ने भट्ठे की कमान संभाली और सभी मजदूरों को एकत्रित करते हुए कहा कि जैसे आप मेरे पति के समय इस भट्ठे को अपना समझ कर काम करते थे इसी तरह काम करते रहिए। किसी को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। जिसके बाद वहां पर काम कर रहे श्रमिकों ने ईंट पथाई का काम शुरू कर दिया।
मालकिन के पास कोई भी हिसाब का रजिस्टर नहीं है
प्रदर्शन करने आए श्रमिकों का आरोप है कि 5 महीने तक लगातार ईंट की पथाई का काम चलता रहा और जब काम पूरा हो गया तो हम लोगों ने मालकिन से अपने हिसाब का पैसा मांगा तो पैसा उन्हें नहीं मिला। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी बताया कि कान्हा ब्रिक फील्ड की मालकिन अंशिका अग्रवाल और साझेदार सोमनाथ वाजपेयी के बीच विवाद हो गया है। जिसके चलते अब आप लोगों का पैसा नहीं मिल सकता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जितना भी अभिलेख था वह दूसरे पार्टनर सोमनाथ वाजपेयी जबरन अपने साथ लेकर चले गए हैं। अब मेरे पास कोई भी हिसाब का रजिस्टर नहीं है। तो अब वह हिसाब-किताब कैसे करें।
सिटी मजिस्ट्रेट धीरज श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी
वहीं प्रदर्शन कर रहे ब्रिक फील्ड के मुनीम ने कान्हा ब्रिक फील्ड का जीएसटी रजिस्ट्रेशन पूरी तरीके से अजय मोहन अग्रवाल के नाम था जिसका GSTN नंबर 09AJJPA7711L1Z2 है और जिसके मालिक वह खुद थे। इस पूरे मामले को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने सिटी मजिस्ट्रेट धीरज श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी है और काम कर रहे श्रमिकों को उनका मानदेय दिलाने का निर्देश दिया है।
Also Read
23 Dec 2024 11:24 PM
भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। समान सामाजिक-आर्थिक विकास की प्राथमिकताओं के साथ लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष एवं बहुलवादी प्रणालियों के साथ-साथ विश्व स्तरीय सामरिक दृष्टिकोण भी दोनों देशों के समान हैं। और पढ़ें