पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पिछले दो महीने से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 15 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। चार दिन पहले कमरे में छत डालने के लिए ठेकेदार द्वारा शटरिंग सामग्री और प्लाई बोर्ड लाया गया था जिसे...
रायबरेली में पुलिस की नाक के नीचे चोरी : एसपी ऑफिस से हजारों रुपये की निर्माण सामग्री चुरा ले गए चोर
Jul 31, 2024 14:18
Jul 31, 2024 14:18
चार दिन पहले ही आया था सामान
मामला रायबरेली जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर का है। जहां पिछले दो महीने से एक कंस्ट्रक्शन फर्म के माध्यम से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 15 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए स्लैब और बीम में लगने वाली शटरिंग सामग्री की जरूरत है। चार दिन पहले कमरे में छत डालने के लिए ठेकेदार द्वारा शटरिंग सामग्री और प्लाई बोर्ड लाया गया था। जिसे पुलिस कार्यालय परिसर में बन रहे कमरे के बगल में सुरक्षित रख दिया गया था।
25 हजार का प्लाईवुड हुआ चोरी
बीती रात पुलिस परिसर से करीब 25 हजार रुपये कीमत की प्लाईवुड चोरी हो गई। ठेकेदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पूरे मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले में सदर कोतवाल को निर्देश दिए हैं।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें