रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर शनिवार सुबह एक किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव की पहचान 14 वर्षीय चंदन पुत्र मैकूलाल के रूप में हुई...
लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर मिला शव : चार दिन से लापता था किशोर, मानसिक रूप से था बीमार
Jan 18, 2025 16:28
Jan 18, 2025 16:28
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में मचा हड़कंप
शव मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान शुरू की। इस बीच रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान चंदन के रूप में की। किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह चार दिन पहले अपने घर से लापता हो गया था। चंदन के पिता मैकूलाल ने लगातार अपने बेटे की तलाश की थी और उसकी फोटो के आधार पर लोगों से मदद की अपील की थी।
हादसे का शिकार हुआ किशोर
परिजनों के अनुसार चंदन को किसी अज्ञात वाहन ने लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर चुरुवा के पास टक्कर मारी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के पास एक होटल पर चंदन का फोटो दिया गया था जहां होटल संचालक ने फोन करके दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है।
Also Read
18 Jan 2025 09:49 PM
लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम शनिवार को नेपाल रवाना हो गयी। विश्वविद्यालय की टीम पहली बार कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए विदेश गयी है। और पढ़ें