Raebareli News : लूट की रकम से खरीदी गई नई मोटरसाइकिल ने फेरा मंसूबे पर पानी, 4 लुटेरे गिरफ्तार

लूट की रकम से खरीदी गई नई मोटरसाइकिल ने फेरा मंसूबे पर पानी, 4 लुटेरे गिरफ्तार
UPT | पकड़े गए चारों अभियुक्त।

Dec 04, 2024 02:03

शराब व्यवसायी से हुई लूट के मामले में रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा किया है। इस मामले में....

Dec 04, 2024 02:03

Raebareli News : शराब व्यवसायी से हुई लूट के मामले में रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी के मुताबिक लूट करने वाले अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ने बंटवारे के पैसे से नई मोटरसाइकिल खरीदी उसी ने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को लग गई और यह सभी पकड़े गए।



तमंचे के बल पर कैश लूटे
पुलिस अधीक्षक ने बताया मामला 1 दिसंबर थाना गुरबख्श गंज के ग्राम सेईठा के पास रायबरेली लालगंज हाईवे के पास का है। शराब व्यवसाय राजकुमार जायसवाल मोटरसाइकिल से अलग-अलग शराब की दुकान से एकत्रित रुपयों को लेकर देर शाम घर जा रहे थे तभी तीन लोगों ने मोटरसाइकिल से ओवरटेक करके उनके सामने बाइक लगा दी। इसके बाद इन लोगों ने तमंचे के बल पर कैश वाला बैग लेकर सभी भाग गए। एसओजी, सर्विलांस पुलिस व गुरबख्श गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर इस ग्रुप के पीछे लग गई। इसके बाद इन्हें लूट के रुपए, अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ थाना खीरों क्षेत्र के दीमापुर मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां

पुलिस ने 4 लुटेरो को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले राकेश थाना ग्राम सुल्तानपुर जाला थाना लालगंज, गौरव उर्फ़ गोलू पुत्र राजकिशोर निवासी ठकुराईन खेड़ा पो. शगुनी थाना खीरों जनपद रायबरेली, विकास पुत्र रामदेव निवासी बैसखा मजरे सोंडाली थाना डलमऊ, शिवा पुत्र बचोले निवासी ग्राम जैनापुर थाना खीरों को गिरफ्तार किया गया है। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

बाइक और तमंचा बरामद
एसपी ने बताया कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता राकेश कुमार है जो पीड़ित राजकुमार जायसवाल शराब व्यवसाय के यहां मधुकरपुर देसी शराब के ठेके पर पिछले सात आठ साल से सेल्समैन का काम करता था। इसके ऊपर बैंक का काफी लोन बकाया था। रुपए के लालच में आकर इसने घटना को अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस द्वारा इस घटना में तीन लाख 62 हजार रुपये, नई पल्सर मोटरसाइकिल अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है।

Also Read

यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

22 Dec 2024 09:37 PM

लखनऊ राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप : यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा। सभी खिलाड़ियों 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दमखम दिखाया। और पढ़ें