Raebareli News : रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर पुलिस ने की सेंटरों की जांच, 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए

रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर पुलिस ने की सेंटरों की जांच, 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए
UPT | एग्जाम सेंटर की जांच करते सीओ सिटी अमित सिंह।

Dec 21, 2024 17:51

कल रविवार को यूपी लोक सेवा आयोग की यूपीपीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं...

Dec 21, 2024 17:51

Raebareli News : कल रविवार को यूपी लोक सेवा आयोग की यूपीपीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने  तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे 12 सेंटर रायबरेली सदर क्षेत्र 2 सेंटर लालगंज व एक सेंटर डलमऊ कस्बे में बनाये गए हैं। परीक्षा को नकल विहीन व सुरक्षा पूर्ण करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सेंटरों की जांच की गई है। 



ये भी पढ़ें : Barabanki News : लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और किसान पर किया हमला, दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप

अभ्यर्थियों ने किया था आंदोलन
गौरतलब है कि पेपर लीक जैसी गड़बड़ी की आशंकाओं से बचने के लिए पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है। बाद में परीक्षा दो दिन नॉर्मलाइजेशन के फार्मूले के तहत कराए जाने का फैसला लिया गया था। अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ लंबा आंदोलन किया था। अभ्यर्थियों के आंदोलन के चलते आयोग बैक फुट पर आया था। सीएम योगी आदित्यनाथ की सलाह पर आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए परीक्षा वन डे वन शिफ्ट में कराए जाने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत

रविवार 22 दिसंबर को प्रस्तावित है परिक्षा
आयोग की यह परीक्षा कल रविवार 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा को लेकर आयोग के साथ ही यूपी सरकार ने भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किए हैं। परीक्षा के लिए तकरीबन पौने छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Also Read

एलडीए में 23 की रजिस्ट्री और 14 के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड

21 Dec 2024 09:34 PM

लखनऊ सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे : एलडीए में 23 की रजिस्ट्री और 14 के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड

लखनऊ विकास प्राधिकरणमें 23 प्लॉटों की रजिस्ट्री और 14 को फ्री होल्ड किया गया। 12 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। और पढ़ें