ग्रामीणों की आहट सुनकर अजगर मृत नीलगाय के बच्चे को छोड़कर अपने बिल में वापस घुस गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद वन विभाग ने सक्रियता दिखाई...
ऊंचाहार में दिखा खतरनाक अजगर : नीलगाय के बच्चे को बनाया शिकार, वन विभाग ने दी ग्रामीणों को चेतावनी
Oct 22, 2024 15:27
Oct 22, 2024 15:27
- अजगर ने नीलगाय के बच्चे को बनाया शिकार
- वन विभाग ने किया रेस्क्यू का प्रयास
- ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी
लोगों की आवाज सुनकर भागा अजगर
इस मामले को लेकर, क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी और उन्होंने वन विभाग की एक टीम मौके पर भेजी। हालांकि, अजगर द्वारा पकड़े गए नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू करना संभव नहीं हो सका, क्योंकि मानव आवाज से डरकर अजगर वापस अपने बिल में चला गया। मृत नीलगाय का बच्चा घटनास्थल पर ही पड़ा था।
ग्रामीणों को किया गया सतर्क
दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों को इस घटना के बारे में सूचित किया गया है और उन्हें जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, उन्हें अपने पशुओं को जंगल में चराने से भी रोका गया है। वन विभाग की टीम ने कहा कि जैसे ही उन्हें अजगर का पता चलेगा, वे उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- रायबरेली में दंबगई का मामला : शादीशुदा प्रेमिका के पास करवाचौथ मनाने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की मारपीट
Also Read
25 Nov 2024 10:07 PM
नगराम के करसंडा इलाके में दोस्तों को फंसाने के लिए बंदूक लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पढ़ें