रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा : कार-ट्रक की टक्कर में दो युवतियों की मौत, चार की हालत गंभीर

कार-ट्रक की टक्कर में दो युवतियों की मौत, चार की हालत गंभीर
UPT | सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

Nov 24, 2024 15:46

रायबरेली में 24 घंटे के अंदर दूसरा भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस बार एक कार ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई...

Nov 24, 2024 15:46

Raebareli News : रायबरेली में 24 घंटे के अंदर दूसरा भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस बार एक कार ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन गांव के पास हुआ, जब अमेठी जिले के किटियावां निवासी रन बहादुर सिंह अपने भांजे की शादी से लौट रहे थे। ओवरटेक करते समय उनकी कार ट्रक से टकराई, जिससे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। घटना में एक युवती, काव्या की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती, साक्षी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।

चालक ट्रक छोड़कर भागा
वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक घटना स्थल से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

विपरीत दिशा से आ रही थी ट्रक
जिला अस्पताल के ईएमओ, दीपेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य रण बहादुर सिंह ने बताया कि वे लखनऊ जिले के मोहनलालगंज से लौट रहे थे, तभी ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और इतनी तेज टक्कर मारी कि वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- संभल शाही मस्जिद विवाद : सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने सर्वे पर उठाए सवाल, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपी

Also Read

अवैध चैंबर हटाने को डीएम और बार एसोसिएशन के बीच बैठक कल, विरोध के बाद रुकी कार्रवाई

24 Nov 2024 07:55 PM

लखनऊ Lucknow News : अवैध चैंबर हटाने को डीएम और बार एसोसिएशन के बीच बैठक कल, विरोध के बाद रुकी कार्रवाई

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट के सामने फुटपाथ पर बने इन अवैध चैंबरों को हटाने का आदेश दिया था। प्रशासन ने 23 नवंबर को बुलडोजर लगाकर कार्रवाई शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन वकीलों के विरोध के कारण इसे 24 नवंबर तक टाल दिया गया। और पढ़ें