सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने संभल में हुए हालिया दंगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी बदनसीबी है कि ऐसे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी सर्वे हुआ था, जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था...
संभल शाही मस्जिद विवाद : सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने सर्वे पर उठाए सवाल, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
Nov 24, 2024 15:31
Nov 24, 2024 15:31
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
पूर्व सांसद ने कहा कि सियासत में धर्म के ठेकेदारों और राजनीतिक नेताओं द्वारा दूसरों की आस्थाओं को चोट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि इन घटनाओं से हिंदुस्तान के लोग प्यार और शांति से रह सकें। डॉ हसन ने यह भी कहा कि अब 3000 मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है और अगर ऐसे सर्वे जारी रहे, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने हिंदू भाइयों से अपील की कि वे आगे बढ़कर देश के लिए खड़े हों और शांति बनाए रखें।
पहले भी सर्वे हुआ था- पूर्व सांसद
पूर्व सांसद ने बाबरी मस्जिद का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी ASI सर्वे हुआ था, लेकिन सर्वे में मस्जिद के नीचे मंदिर के कोई सबूत नहीं मिले थे, फिर भी वहां मंदिर बन गया। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि कहीं ऐसा न हो कि 3000 मस्जिदों के साथ भी यही स्थिति उत्पन्न हो। यह गलतफहमी है कि सर्वे में कुछ पाया जाएगा और फिर मस्जिदों को मंदिरों में बदला जाएगा।
राजनीतिक लोगों के बहकावे में न आएं
डॉ हसन ने आगे बताया कि हाल ही में कुछ अफवाहें फैलीं कि सर्वे करने वाली टीम सुबह 4 बजे मस्जिद में पहुंची, जबकि वे 6 बजे वहां पहुंची थी। इसके अलावा, यह जानकारी भी मिली कि टीम ने मस्जिद के इमाम से बदतमीजी की, जिसके बाद यह अफवाहें फैल गईं और बवाल मच गया। उन्होंने संभल के लोगों से अपील की कि वे राजनीतिक लोगों के बहकावे में न आएं, क्योंकि इससे किसी का भला नहीं होगा और अंत में नुकसान केवल आम लोगों को होगा।
ये भी पढ़ें- संभल शाही मस्जिद विवाद : अखिलेश ने कहा- चुनाव में धांधली पर चर्चा से बचने के लिए भेजी सर्वे टीम, केशव प्रसाद ने किया कार्रवाई का दावा
Also Read
24 Nov 2024 05:12 PM
संभल बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, मुरादाबाद और शामली में पुलिस और पीएसी की अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर उतरी... और पढ़ें