सड़क सुरक्षा अभियान :  बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों फूल देकर किया जागरूक

बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों फूल देकर किया जागरूक
UPT | वाहन चालक को समझाते एडीएम सिद्धार्थ

Jan 06, 2025 20:41

शासन के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हाईवे पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और सीट...

Jan 06, 2025 20:41

Raebareli News : शासन के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हाईवे पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए फर्राटा भर रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

गुलाब का फूल देकर किया जागरूक
सोमवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ कुमार, एआरटीओ मनोज सिंह और सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ शहर के मामा चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान करीब एक दर्जन दो पहिया और आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया।



किसी का नहीं काटा गया चालान
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज वाहन चालकों का चालान नहीं काटा गया, बल्कि उन्हें गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और वाहन चालकों को सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था।

Also Read

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

8 Jan 2025 09:55 PM

लखनऊ Lucknow News : भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें