गम नगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की है। इसके तहत रायबरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 12 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं...
डीएम का निरीक्षण दौरा : महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था का लिया जायजा, 12 होल्डिंग एरिया बनाए गए
Jan 12, 2025 16:45
Jan 12, 2025 16:45
डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इस संदर्भ में शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने महाकुंभ के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा हेतु विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई, और श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विश्रामालय शिविर (होल्डिंग एरिया) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय रहते इन व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राजमार्ग निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
इसके बाद रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन और विश्रामालय शिविर में किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read
12 Jan 2025 11:01 PM
यूपी सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पूर्व में जारी सार्वजनिक अवकाश की सूची में यह निर्बंधित अवकाश था। और पढ़ें