Raebareli News : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
UPT | दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी

Nov 28, 2024 16:35

लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी दो अन्य गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं...

Nov 28, 2024 16:35

Raebareli News :  रायबरेली के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी दो अन्य गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना हरचंदपुर क्षेत्र स्थित गणेश पैराडाइज होटल के सामने हुआ। सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि दो गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी थीं और अचानक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने इन्हें टक्कर मार दी।

स्कॉर्पियो गाड़ी में लिखा था पुलिस
सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि गाड़ी का ड्राइवर इतनी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था कि वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों से टकरा गया। टक्कर लगने से दोनों खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।


घायलों को अस्पताल भेजा गया
घटना के बाद हरचंदपुर थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर लगभग 1:00 बजे की है। स्कॉर्पियो गाड़ी ने ब्रेजा गाड़ी को टक्कर मारी और ब्रेजा के सामने खड़ी वेगनार कार भी इस हादसे में शामिल हो गई। हादसे में घायल चार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई जारी है और दुर्घटना की सही वजह का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है।  सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हुई है।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी : पावर का आनंद ले रहे अधिकारी, संवेदनशील होने की जरूरत, वरना...

Also Read

काम में लापरवाही बरतने पर मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करके टेंडर किया रद्द

28 Nov 2024 07:45 PM

रायबरेली Raebareli News : काम में लापरवाही बरतने पर मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करके टेंडर किया रद्द

बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव मनोज सिंह ने अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और उसके बाद संस्कृत शोध संस्थान द्वारा आयोजित अतुच्य स्तरीय बौद्धिक सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। और पढ़ें