महाकुंभ 2025 के लिए रायबरेली से प्रयागराज की तरफ जाने वाले मार्ग को लेकर चुरवा बॉर्डर से ऊंचाहार तक कुल 24 बकरों को बनाया गया है, जिसमें सुरक्षा कर्मी 24 घंटे निगरानी रखेंगे...
रायबरेली में महाकुंभ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : 24 बंकरों में तैनात सुरक्षाकर्मी, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
Jan 11, 2025 15:52
Jan 11, 2025 15:52
सीएम योगी ने दिए सख्त सुरक्षा निर्देश
महाकुंभ मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाए हैं। रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। कुंभ में जाने वाले लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है। जिला प्रशासन ने 13 जनवरी से सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं, जिससे कुंभ मेले तक किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
24 से अधिक बंकर बनाकर पुलिस तैनात
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि रायबरेली के चुरुवा बॉर्डर से ऊंचाहार तक 24 से अधिक पुलिस बंकर बनाए गए हैं। इन बंकरों में आर्म्स पुलिस की तैनाती की गई है। प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स को मुस्तैद किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। हर चौराहे और बॉर्डर पर पुलिस चौकसी बढ़ाई जा रही है जिससे यात्रियों को सुरक्षित महाकुंभ यात्रा का अनुभव हो सके।
प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई
कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए चौराहों और बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। चूरुवा बॉर्डर, बछरावां, हरचंदपुर, त्रिपुला चौराहा, रतापुर चौराहा, ऊंचाहार चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर बंकर बनाए गए हैं। इन बंकरों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही पुलिस की निगरानी से जिले में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा रही है।
Also Read
11 Jan 2025 09:15 PM
महानगर में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें