रायबरेली में एक ही दिन में दो बुजुर्गों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पहली घटना में नौचंदी एक्सप्रेस और दूसरी घटना में त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Raebareli News : संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से दो बुजुर्गों की मौत
Jun 27, 2024 12:53
Jun 27, 2024 12:53
नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आए
गुरुवार की सुबह मधुबन क्रॉसिंग के पास पुलिस लाइन निवासी नील कुंवर गुप्ता पुत्र सिया राम गुप्ता उम्र करीब 65 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। नील कुंवर गुप्ता पॉलिटेक्निक विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई है। खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रायबरेली पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची।
त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आने गई जान
उधर, एक अन्य घटना में त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक और वृद्ध की मौत हो गई। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रामचंद्रपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आने से वृद्ध जगदीश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Also Read
15 Dec 2024 02:05 AM
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शनिवार दोपहर को एक बड़ी दुर्घटना घटी जब उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास पुलिया का स्लैब धंस गया। इस दौरान... और पढ़ें