पुलिस ने एक ऐसे अंतर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा है जिसने प्रयागराज, प्रतापगढ़ के साथ साथ अन्य जनपदों में पुलिस की नाक में दम...
Raebareli News : शातिर लुटेरों ने मुकदमा लड़ने के लिये रखा था वकील, ट्रक लूट की रकम में से दी थी फीस, जानें पूरा मामला
Oct 06, 2024 20:08
Oct 06, 2024 20:08
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस गिरोह ने गदागंज थाना क्षेत्र में ट्रक चालक के साथ लूट की वारदात की थी। जिसमे ट्रक चालक धर्मराज त्रिपाठी पुत्र दयानंद त्रिपाठी निवासी देवर पट्टी लक्षशीपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ने थाना गदागंज में तहरीर दी थी। उसने बताया था कि 22 सितंबर को वह प्रयागराज के होलागढ़ में व्यापारी विनोद केशरवानी के यहां पशु आहार खाली करके आया रहा था। उसके यहां सामान उताकर उसने 3 लाख रुपये और पुराने उधार के 1 लाख 70 हजार रुपये लिये और वापस चल दिया। रात होने का कारण वह रास्ते मे अपने घर उस दिन रुक गया। 23 अगस्त को सुबह 7 बजे वह वापस निकल पड़ा। दिन के करीब 10 बजकर 30 मिनट पर गदागंज थाना क्षेत्र के झसवा मोड़ पर बाइक से पीछा कर रहे तीन लोगों ने उसके ट्रक के आगे बाइक लगा दी और उससे 4 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए।
महामाया मोड़ से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सिन्हा ने बताया कि एसओजी व सर्विलांस टीम ने 6 अक्टूबर को आज तीन लोगों शौकीन उर्फ सबीउद्दीन निवासी सकुहाबाद थाना लीला पुर जनपद प्रतापगढ़, मो. इरशाद निवासी भंगवा पूरे नरसिंह भान थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ और दिलशाद अली निवासी राजपुर परशुराम थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र के गदागंज डलमऊ रोड पर नहर पुलिया पटरी निकट महामाया मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
लुटे गए ट्रक को रास्ते में छोड़ दिया
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ट्रक चालक धर्मराज जब व्यापारी के यहां से पैसा लेकर निकला तो हम तीनों लोग इसके पीछे लग गए। हम लोगों ने रात में ही ट्रक की रेकी कर रखी थी कि यह ट्रक लेकर यहां से चलेगा। उसके बाद हमने इस ट्रक का पीछा किया। फिर हमने लुटे गए ट्रक को रास्ते में छोड़ दिया और चार लाख 70 हजार रुपए की रकम लेकर हम भाग गए।
मुकदमा लड़ने के लिए रखा था वकील
एडिशनल एसपी सिन्हा ने बताया कि इस गिरोह का सरगना शौकीन है। जिसके ऊपर प्रयागराज, वाराणसी व रायबरेली जनपदों में गंभीर धारा में मुकदमे दर्ज हैं। इन अभियुक्तों ने लूटे गए चार लाख 70 हजार रुपए में 1 लाख 70 हजार रुपए अपने वकील को भी दिए थे। यह वकील उन्होंने अपने ऊपर दर्ज मुकदमो को लड़ने के लिए रखा हुआ था।
Also Read
30 Dec 2024 10:17 PM
यूपी बीजेपी ने रविवार देर रात पार्टी के मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी की। रायबरेली जिले में कुल 22 मंडल अध्यक्षों और 22 जिला प्रतिनिधियों का चयन किया गया। और पढ़ें