सोशल मीडिया पर एक फोटो और एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की किरकिरी कराने का काम कर...
Raebareli News : अवैध असलहे के साथ युवक की तस्वीर और ऑडियो वायरल, पुलिस ने कहा- शूटिंग के दौरान की है फोटो
Nov 09, 2024 20:09
Nov 09, 2024 20:09
वायरल ऑडियो में युवक के द्वारा दूसरे युवक से कहा जा रहा है कि तुमने विनय विक्रम सिंह का नाम सुना है। दूसरा युवा कहता है हां तो पहले युवा कहता है कि मैं विनय विक्रम सिंह ही बोल रहा हूं। अभी सब्जी गांव में जो गोली कांड हुआ था उसमें मैं शामिल था और मैं ही उन लोगों को दौड़कर गोली मारी थी। यही नहीं उसके द्वारा धमकाते हुए और कोई शब्द बोले गए सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर सरेनी थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था किस ओर जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिनके द्वारा यह दावा किया जाता है कि उत्तर प्रदेश के प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी पहली प्राथमिकता है। मगर जिस हिसाब से सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो ऑडियो और वीडियो वायरल होते हैं। जो कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को दर्शाते हैं कि वह किस तरह से अपना काम कर रहे हैं और अपने उच्च अधिकारियों को कैसे गुमराह कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार
करीब 8 साल पहले शूट की गई तस्वीर
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि रायफल और पिस्टल के साथ फोटो विनय विक्रम सिंह पुत्र राजेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम प्रेमचंद मजरे सब्जी नेवाजी खेड़ा थाना सरेनी का है। जो की फिल्म प्रणाम की शूटिंग के दौरान खिंचवाया गया था। यह करीब 8 साल पूर्व शूट की गई तस्वीर है।। जिसमें अभिनेता राजीव खंडेलवाल हैं। उपरोक्त मूवी की शूटिंग स्कॉर्पियो क्लब व लखनऊ विश्वविद्यालय में हुई थी तथा दिखाया गया हथियार भी असली नहीं है। अवैध असलहे के प्रदर्शन की बात सत्य में निराधार बताई गई है। वही ऑडियो को लेकर पुलिस ने कहा कि यह 6 महीने पहले का ऑडियो है जिसपर मुकदमा दर्ज है और न्यायलय में मामला विचाराधीन है।
ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...
Also Read
14 Nov 2024 02:01 AM
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजधानी के कृष्णानगर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) में... और पढ़ें